13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुरूपिये कर रहा लोगों का मनोरंजन

बहुरूपिये कर रहा लोगों का मनोरंजन फोटो-12कैप्सन- बहुरुपिया का फोटो.प्रतिनिधि, राघोपुर टेलीविजन और इंटरनेट के इस युग में भी मनोरंजन के पारंपरिक साधन लोगों के मन लुभाते हैं. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों एक बहरूपिया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हैं. मूल रूप से राजस्थान निवासी बहरूपिया अभय गिरी तरह-तरह का रूप बदल […]

बहुरूपिये कर रहा लोगों का मनोरंजन फोटो-12कैप्सन- बहुरुपिया का फोटो.प्रतिनिधि, राघोपुर टेलीविजन और इंटरनेट के इस युग में भी मनोरंजन के पारंपरिक साधन लोगों के मन लुभाते हैं. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों एक बहरूपिया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हैं. मूल रूप से राजस्थान निवासी बहरूपिया अभय गिरी तरह-तरह का रूप बदल कर लोगों का मनोरंजन करते हैं. वे बताते हैं कि पैतृक परंपरा से उसे यह कला विरासत में मिली है. आज भी वे देश के विभिन्न जगहों पर जा कर वे अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. एक शहर में करीब १५-२० दिन रह कर नारद, शंकर, रावण, अकबर, पागल, लैला-मजनू आदि का रूप धारण कर लोगों का मनोरंजन करते हैं. श्री गिरी बताते हैं कि पहले जब मनोरंजन के अन्य साधन नहीं थे, तब उनकी विषेश मांग थी. अब तो दौर बदल गया है. कुछ कद्रदान लोग ही उनकी इस कला की सराहना करते हैं. यही कारण है कि वे अब अपनी कला का प्रदर्षण कुछ चुनिंदा जगहों पर ही करते हैं. बताते हैं कि इस पेशा से भरन-पोषण तो हो जाता है पर भविष्य सुरक्षित नहीं है. यही कारण है कि बच्चे इससे दूर हो रहे हैं. मधुर स्वर के धनी श्री गिरी भजन गायन में भी रुचि रखते हैं. स्थानीय रमेश कुमार , देव नारायन मंडल, सचिन माधो गड़िय, निर्मल स्वर्णकार आदि ने इनकी कला की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें