टहलना सबके लिए है जरूरीफोटो-मॉर्निंग 20 : सिर्फ अपनी ही क्यों, आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य की भी तो चिंता करनी है. मॉर्निंग वाक सबके लिए जरूरी है.फाटो । श्रुतिकांत —————उग्रतारा महोत्सव को लेकर बैठक 28 को सहरसा मुख्यालय. श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के लिए 28 नवंबर को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक बुलायी गयी है. बैठक में कार्यक्रम की तिथि, महोत्सव के आयोजन में अन्य कार्यक्रम, कलाकारों के चयन आदि विषयों पर विचार विमर्श होगा. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे आयोजन समिति एवं जिले के अन्य बुद्धिजीवियों को बुलाया गया है. मालूम हो कि दुर्गापूजा की दूरी, तीसरी एवं तीसरी पूजा को निर्धारित श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के कारण नहीं हो सका. कुछ दिनों पूर्व सरकार द्वारा मार्च महीने तक राज्य में होने वाले विभिन्न महोत्सवों की सूची जारी की गई थी. जिसमें उग्रतारा महोत्सव का जिक्र नहीं होने से क्षेत्र के लोग अधीर हो गये थे. लोगों ने सरकार सहित जिला प्रशासन से महोत्सव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की थी. —————
BREAKING NEWS
टहलना सबके लिए है जरूरी
टहलना सबके लिए है जरूरीफोटो-मॉर्निंग 20 : सिर्फ अपनी ही क्यों, आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य की भी तो चिंता करनी है. मॉर्निंग वाक सबके लिए जरूरी है.फाटो । श्रुतिकांत —————उग्रतारा महोत्सव को लेकर बैठक 28 को सहरसा मुख्यालय. श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के लिए 28 नवंबर को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement