एमपी कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जाने से बढ़ी परेशानी मोहनिया(सदर). मोहनिया के एमपी कॉलेज को इस बार स्नातक पार्ट टू का परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जाने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त कॉलेज में कमरों की हो रही मरम्मती से इसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सका है. इस कॉलेज में कुदरा व रामगढ़ में स्थित कॉलेजों के सेंटर आते रहे हैं. इस बार यहां सेंटर नहीं बनाये जाने से कुदरा स्थित कॉलेज का सेंटर जीबी कॉलेज रामगढ़ में बनाया गया है. इसी परीक्षा केंद्र पर रामगढ़ बालिका विद्यापीठ की छात्राएं भी परीक्षा देंगी. वहीं जीबी कॉलेज के छात्रों के लिए कुदरा स्थित कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमपी कॉलेज में विगत 10 नवंबर से बीए भाग दो के परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड वितरित किये जा रहे हैं. अब तक 1100 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिया जा चुका है. बुधवार को कॉलेज बंद होने के बावजूद शेष 150 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिया गया. एमपी कॉलेज का सेंटर पटेल कॉलेज भभुआ भेजा गया है. जेएम कॉलेज, सकरी (कुदरा) की छात्रा अंशा कुमारी ने कहा कि एमपी कॉलेज को सेंटर नहीं बनाये जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार अधिक दूरी तय कर रामगढ़ परीक्षा देने जाना पड़ रहा है. जीबी कॉलेज के छत्र विजय कुमार कहते हैं कि एमपी कॉलेज परीक्षा के लिए अच्छा था. लेकिन इस बार सेंटर कुदरा जाने से मोहनिया पहुंच साधन बदलना पड़ेगा. इससे समय के साथ अधिक रुपये भी खर्च होता है.
BREAKING NEWS
एमपी कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जाने से बढ़ी परेशानी
एमपी कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जाने से बढ़ी परेशानी मोहनिया(सदर). मोहनिया के एमपी कॉलेज को इस बार स्नातक पार्ट टू का परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जाने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त कॉलेज में कमरों की हो रही मरम्मती से इसे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement