अररिया : बुधवार को हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने जहां बीआरजीएफ, 13वीं, 14वीं व चतुर्थ राज्य वित्त सहित पंचायती राज के विभिन्न माध्यमों से चलने वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया.
वहीं बची हुई राशि खर्च करने के लिए नयी योजनाएं शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि बची हुई राशि का 50 प्रतिशत अगले एक माह में खर्च हो जाना चाहिए. बैठक डीआरडीए सभा भवन में हुई थी. डीएम हिमांशु शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि 29 नवंबर तक अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि रिपोर्ट में कैश बुक की छाया प्रति भी होनी चाहिए.
अभिकर्ता बनाये गये पंचायत सचिवों के पास लंबित अग्रिम पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कहा कि जिन अभिकर्ताओं ने अग्रिम लेने के बाद भी योजना पर काम नहीं शुरू किया है, उनके वेतन से अग्रिम राशि का समायोजन किया जाये. बताया गया राज्य सरकार द्वारा दिये के निर्देशों के आलोक में डीएम ने बीडीओ से कहा कि वे हर हाल में वर्ष 2015-16 के स्वीकृत लाभुकों के बैंक खातों में 30 नवंबर तक इंदिरा आवास योजना की राशि भेज दें.
इसी क्रम में एफटीओ जेनरेट करने में होने वाली तकनीकी परेशानी को दूर करने के लिए तय पाया कि एफटीओ जेनेरेट करने का काम एकीकृत रूप में डीआरडीए कार्यालय में किया जायेगा. योजना का लाभ लेने के बाद भी आवास नहीं बनाने की शिकायतों के मद्देनजर डीएम ने अभियान चला कर वर्ष 2011-12 से वर्ष 2014-15 तक के लाभुकों का आवास बनवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
डीएम ने कहा कि अगले माह एक दिसंबर को बैठक कर वे दिये गये टास्क के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा करेंगे. दी गयी जानकारी के अनुसार डीएम ने दो तीन दिनों में बचे हुए चयनित किसानों को डीजल अनुदान की राशि के भुगतान का भी निर्देश दिया. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि पांच दिसंबर को शिविर लगा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किसानों को करें. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा, कृषि सहित अन्य विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के लिए आवश्यक है कि वे छुट्टी पर जाने की सूचना बीडीओ को भी दें.
डीएम ने राशन कार्ड व कूपन वितरण में तेजी लाने व अक्तूबर, नवंबर का शत प्रतिशत राशन व केरोसिन वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ से कहा गया कि वे सप्ताह में कम से कम दो विद्यालयों, दो आंगनबाड़ी केंद्रों व दो पीडीएस डीलरों की निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें.
बैठक में एसडीओ संजय कुमार, अनिल कुमार, डीसीएलआर कलीमुद्दीन अहमद, वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा, शशि शंकर के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व रतन कुमार दास, अमित कुमार अमन सहित सभी बीडीओ भी मौजूद थे.
अधिकारियों के साथ बैठक में हुई राजस्व की समीक्षा, डीएम ने दिया निर्देशदो माह में ऑपरेशन दखल देहानी का काम पूरा करने का निर्देशजमीन की प्रत्येक रजिस्ट्री के साथ रेडक्रॉस के लिए देने होंगे 20 रुपयेमाप तौल विभाग के अधिकारी करेंगे बटखरा की जांचप्रतिनिधि, अररियाबुधवार को एडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने राजस्व संबंधी योजनाओं व राजस्व वसूली की समीक्षा की.
इसी दौरान उन्होंने ऑपरेशन भूमि दखल देहानी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को दखल दिलाने का काम दो माह में पूरा हो जाना चाहिए. अभियान बसेरा का सर्वे भी पूरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश उन्होंने दिया. जानकारी देते हुए एडीपीआरओ ने बताया कि डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक में डीएम ने सहकारिता विभाग, वाणिज्यकर विभाग, माप तौल विभाग, निबंधन व अंचल स्तर पर राजस्व वसूली की समीक्षा भी की.
बताया गया कि सरकारी निर्देश के आलोक में डीएम ने निबंधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक रजिस्ट्री में अन्य निर्धारित शुल्कों के अलावा 20 रुपये की रसीद रेडक्रॉस फंड के लिए भी काटें.
ये राशि रेडक्रॉस फंड में जायेगी. बताया गया कि डीएम ने माप तौल विभाग के अधिकारियों को दुकानों में प्रयोग होने वाले तराजू व बटखरों की जांच सख्ती से करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि माप तौल में हेरा फेरी की शिकायतें मिल रही हैं. उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है. बैठक में एडीएम अमोद कुमार शरण के अलावा अंचलाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.