::: खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूझान है : मिशिर 24 खिलाड़ियों का दल रांची रवाना सिलंबम प्रतियोगिता में शामिल होंगे 25 गुम 11 में रांची रवाना होते खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलारांची के मोरहाबादी में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद गुमला के 24 खिलाड़ियों का दल बुधवार को रांची के लिए रवाना हुए. टीम में अंडर-19, 17 व 14 आयु वर्ग के 13 बालक व 11 बालिका खिलाड़ी हैं. दल के अंडर-19 में बालक वर्ग के अमित कुमार कमांडो, विकास कुमार साहू, मनमोहन पांडेय, अविनाश देमता, बालिका में रीता कुमारी, रश्मि कुमारी, जगरानी टेटे, सुमिता तिग्गा, ममता मिंज, अंडर-17 के बालक वर्ग के पदमानंद ओहदार, विक्रम राज ठाकुर, नवीन असुर, दीपक कुमार, नवीन कुमार साहू, बालिका वर्ग के नूतन रोज केरकेट्टा, रेणुका पन्ना, अंडर-14 आयु वर्ग में बालक में रोशन कुमार साहू, शुभम लकड़ा, सोनू कुमार महतो, अभिजीत कुमार तथा बालिका वर्ग के अलिशा खलखो, निशा सोरेना, मोदिता कुजूर व अर्पणा मिंज को भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर, टीम मैनेजर सुशील कुमार, कृष्णा उरांव, फुलकेरिया मिंज, चतुर्गुण साहू, मधु किरण कुजूर, ज्योति रंजन, छोटेलाल सोनी सहित अन्य लोगों ने जीत की शुभकामनाओं के साथ विदा किया. मौके पर मिशिर कुजूर ने कहा कि गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां विविध प्रकार के खेलों के खिलाड़ियों की भरमार है. खिलाड़ी यदि चाहें तो खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. यहां खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है. खेल के प्रति यहां के युवा वर्ग का रूझान भी अच्छा है और प्रदर्शन भी. यहां के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. इस बार भी रांची में आयोजित सिलंबम प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे.
BREAKING NEWS
::: खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूझान है : मिशिर
::: खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूझान है : मिशिर 24 खिलाड़ियों का दल रांची रवाना सिलंबम प्रतियोगिता में शामिल होंगे 25 गुम 11 में रांची रवाना होते खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलारांची के मोरहाबादी में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद गुमला के 24 खिलाड़ियों का दल बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement