अभियंताअों ने की भुगतान की मांग14 माह काम लिया, वेतन मिला सिर्फ छह माह कासंवाददाता रांचीकाम से हटा दिये गये प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंताअों ने मुख्यमंत्री से सेवा विस्तार करने और इस अवधि का बकाया मानदेय व यात्रा भत्ता भुगतान करने का पहले ही आग्रह किया है. झारखंड राज्य प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अनुसार पेयजल व स्वच्छता विभाग के तहत निकले विज्ञापन के बाद सभी प्रखंडों के लिए 259 अभियंताअों की नियुक्ति होनी थी. लेकिन, करीब 120 अभियंता ही मिले थे, जिन्होंने फरवरी 2014 में ज्वाइन किया था. इधर, मार्च 2015 में इन अभियंताअों को यह कह कर काम से हटा दिया गया कि उनकी नियुक्ति सिर्फ छह माह के लिए हुई थी, जबकि संघ का कहना है कि विभागीय विज्ञापन में समय सीमा का जिक्र नहीं था. उनसे फरवरी 2014 से मार्च 2015 तक खूब काम लिया गया. 14 माह काम करने के बाद मानदेय (20 हजार प्रति माह) सिर्फ छह माह का ही मिला. आठ माह का बकाया मानदेय तथा यात्रा भत्ता भुगतान के लिए संघ प्रतिनिधियों ने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व राज पलिवार से बुधवार को जनता दरबार के दौरान मुलाकात की. मंत्रीद्वय ने अभियंताअों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी बात सरकार तक पहुंचायेंगे.
अभियंताओं ने की भुगतान की मांग
अभियंताअों ने की भुगतान की मांग14 माह काम लिया, वेतन मिला सिर्फ छह माह कासंवाददाता रांचीकाम से हटा दिये गये प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंताअों ने मुख्यमंत्री से सेवा विस्तार करने और इस अवधि का बकाया मानदेय व यात्रा भत्ता भुगतान करने का पहले ही आग्रह किया है. झारखंड राज्य प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंता संघ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement