22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…धनबल नहीं जनबल की होगी जीत : सोनमति

पंचु…धनबल नहीं जनबल की होगी जीत : सोनमति पड़वा(पलामू). कजरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया पद के प्रत्याशी सोनमती देवी ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए लोगों से टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में विकास का जो माहौल बनाया है, उसे […]

पंचु…धनबल नहीं जनबल की होगी जीत : सोनमति पड़वा(पलामू). कजरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया पद के प्रत्याशी सोनमती देवी ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए लोगों से टीपा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में विकास का जो माहौल बनाया है, उसे बनाये रखने के लिए जनता एक बार फिर उन्हें अवसर दें ताकि वह पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बना सके. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैसे के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वैसे लोगों को क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी. धनबल नहीं जनबल की जीत होगी. जनसंपर्क अभियान में सत्यदेव तिवारी, कृष्णकुमार तिवारी, शंभूनाथ तिवारी, अरशद हुसैन, रहमत अंसारी, कमालुदीन अंसारी, प्रभु सिंह, राजू सिंह सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : वीरेंद्रफोटो-25 डालपीएच-7पड़वा(पलामू). पडवा पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार वीरेंद्र चौहान ने बुधवार को पंचायत क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से पंचायत के विकास के लिए कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही समाजसेवा में लगे हैं. जिसका प्रतिफल उन्हें लोग अपना वोट के रूप में दे रहे हैं. पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है. मौके पर अशोक चौहान, भीम चौहान,विनोद चौहान, संतोष चौहान सहित कई लोग शामिल थे.चन्नू ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-25 डालपीएच-6पड़वा(पलामू). पड़वा पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार चंद्रेश्वर मेहता उर्फ चन्नू ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से चप्पलें छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह समाजसेवा में निरंतर लगे हुए हैं, जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है. पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने लोगों से साथ देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में ओम मेहता, सच्चिदानंद मेहता, रमेश, पप्पू सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें