17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर विधायक ने डीएसपी को दी धमकी

भागलपुर: गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल द्वारा डीएसपी मुख्यालय सह भागलपुर के यातायात प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे विक्रमशिला पुल से जाम हटाने के दौरान डीएसपी मुख्यालय से उलझनेवाले गोपाल मंडल के समर्थकों को पकड़े जाने के बाद विधायक द्वारा डीएसपी को […]

भागलपुर: गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल द्वारा डीएसपी मुख्यालय सह भागलपुर के यातायात प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे विक्रमशिला पुल से जाम हटाने के दौरान डीएसपी मुख्यालय से उलझनेवाले गोपाल मंडल के समर्थकों को पकड़े जाने के बाद विधायक द्वारा डीएसपी को धमकी देने की बात सामने आयी है. सोमवार की रात विक्रमशिला पुल से जाम हटाने में लगे डीएसपी से उलझने वाले बोलेरो पर सवार पांच लोगों ने खुद को गोपालपुर विधायक का आदमी बताते हुए गाड़ी बैक करने से मना कर दिया और डीएसपी तथा उनके अंगरक्षक के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
पुलिस ने उनमें से दो को पकड़ लिया. समर्थकों के पकड़े जाने से परेशान गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल सुबह सात बजे ही बरारी थाना पहुंचे और वहां हंगामा किया. उसके बाद वे सिटी एसपी के ऑफिस पहुंचे और डीएसपी मुख्यालय को धमकी दी कि या तो वे रहेंगे या डीएसपी को रहने देंगे. हालांकि पुलिस के साथ गलत व्यवहार करनेवाले को पकड़े जाने से इतना तो संदेश जरूर गया कि किसी भी कीमत पर जंगल राज लौटने नहीं दिया जायेगा.
अंगरक्षक के बयान पर प्राथमिकी, पीआर बांड पर छूटे दोनों : पुलिस से उलझनेवाले पांच में से दो लोगों को पकड़ कर पहले जीरोमाइल थाना लाया गया और उसके बाद उन्हें बरारी थाना के हाजत में बंद कर दिया गया. समर्थक के पकड़े जाने से परेशान गोपाल मंडल मंगलवार सुबह सात बजे ही बरारी थाना पहुंच गये. थाना परिसर में वे बार-बार अपने गुस्से का इजहार करते रहे. डीएसपी के अंगरक्षक सिपाही मृत्युंजय कुमार शर्मा के बयान पर बरारी थाना में गोपालपुर थाना के अमिया के रहनेवाले राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना और पन्ना लाल मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. बाद में दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया और विधायक उन दोनों को साथ लेकर गये.
कह रहे थे नदी में फेंक दो डीएसपी को : डीएसपी मुख्यालय रामकृष्ण गुप्ता के अंगरक्षक मृत्युंजय शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि बोलेरो पर पांच लोग बैठे थे. उन्हें गाड़ी बैक करने के लिए कहा, तो उन्होंने मना कर दिया. डीएसपी ने भी कहा तो वे सभी डीएसपी से उलझ गये. उनमें से एक ने कहा कि डीएसपी को नदी में फेंक दो. इतना कहने पर डीएसपी को वे पकड़ कर पुल की रेलिंग तक ले गये. आस-पास खड़ी गाड़ियों के ड्राइवर वहां आ गये और उन्होंने डीएसपी को बचाने में मदद की. थाेड़ी देर बाद जीरोमाइल और बरारी थाना की गश्ती गाड़ी वहां पहुंच गयी और डीएसपी से उलझने वाले पांच में से दो को पकड़ कर ले आयी.
जाम हटाने के दौरान गाड़ी बैक करने के लिए कहा, तो बोलेरो पर सवार पांच लोगों ने खुद को गोपालपुर विधायक का आदमी बताकर मुझसे धक्का-मुक्की की और मुझे नदी में फेंकने की कोशिश करने लगे. उनमें से दो को पकड़ा गया, तो विधायक महोदय मेरे चैंबर में घुस आये और मुझे धमकी दी. उन्होंने कहा कि या तो वे रहेंगे या मुझे रहने देंगे.
रामकृष्ण गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय
सह यातायात प्रभारी, भागलपुर
डीएसपी के गलत शब्द
कहने पर मुझे गुस्सा आया
मेरे समर्थकों ने जब कह दिया कि वे मेरे आदमी हैं तब भी उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी. मैं जब सिटी एसपी से मिलने गया तो वहां डीएसपी भी थे. मैंने उससे कहा कि उसने ऐसा क्यों किया. यह भी कहा कि उसे रहना है या जाना है. इसका मतलब सिर्फ इतना था कि उसे यहां रहना है या सचिवालय में जाकर बैठना है. इतना कहते ही डीएसपी ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया जिससे मुझे भी गुस्सा आ गया और कुछ गलत शब्द मैंने भी कहे.
गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें