जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में मंगलवार को काफी भीड़ रही. जहानाबाद स्टेशन से पटना जाने वाली ट्रेनों का नजारा ही बदला-बदला था. यात्रियों की भीड़ उमड़ी कार्त्तिक पूर्णिमा पर्व को लेकर थी. भीड़ देखते हुए रेल पुलिस पूरी तरह चौकस रही और यात्रियों को आवश्यक सुझाव देते हुए सुरक्षित यात्रा करने की नसीहत दी.
बुधवार को कार्त्तिक पूर्णिमा पर पटना में गंगा स्नान करने के लिए जहानाबाद के अलावा अरवल, कुर्था, करपी, घोसी, मखदुमपुर, टेहटा सहित कई ग्रामीण इलाके से हजारों की संख्या में लोग जहानाबाद आते हैं और स्टेशन से ट्रेनों में सवार होकर पटना जाते हैं. मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से लोगों की भीड़ स्टेशन पर जुटने लगी, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. गया की ओर से आनेवाली पैसेंजर ट्रेनों के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रियों से भरी थी.
ऐसी स्थिति में जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन यात्रियों के बीच धक्का मुक्की की स्थिति बनी रही. कार्त्तिक पूर्णिमा(गंगा दशहारा) पर पीजी रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह चौकस रही. प्लेटफार्म पर माइक से अनांउस कराया जा रहा था. रेलवे और जीआरपी के अधिकारी ट्रेन की छत पर नहीं बैठने, रेलवे ट्रैक क्रॉस नहीं करने, प्लेटफार्म बदलने के लिए उपरी पुल का इस्तेमाल करने के संबंध में प्रचार माइक से कर रहे थे. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रात तक जारी रही.