13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी फसल की बुआई का मिला प्रशक्षिण

रबी फसल की बुआई का मिला प्रशिक्षण वजीरगंज. रबी महोत्सव-2016 को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार काे प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक की अध्यक्षता में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने जीरो टिलेज से रबी की फसल उपजाने पर बल दिया. किसानों को मंसूर, चना, […]

रबी फसल की बुआई का मिला प्रशिक्षण वजीरगंज. रबी महोत्सव-2016 को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार काे प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक की अध्यक्षता में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मौजूद कृषि वैज्ञानिकों ने जीरो टिलेज से रबी की फसल उपजाने पर बल दिया. किसानों को मंसूर, चना, राई व सरसों की बुआई की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मंजु देवी, आत्मा (गया) परियोजना के निदेशक, कृषि वैज्ञानिक चौरसिया जी, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत पाल, सहायक कार्यपालक मोहम्मद सरताज, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव व जदयू जिला महासचिव श्यामसुंदर रजक समेत सभी कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयक मौजूद थे. अवधेश सिंह के सम्मान में समारोह 26 कोवजीरगंज. प्रखंड मुख्यालय में क्षेत्रीय विधायक सह पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह के सम्मान में 26 नवंबर को समारोह आयोजित होगा, जिसमें वर्षों से लंबित विकास योजनाआें को पूरा करने की मांग एक बार फिर उठाये जाने की संभावना है. महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम के दौरान वजीरगंज डाकबंगला के नवनिर्माण, तिलैया ढांढ़र सिंचाई परियोजना को पूरा करवाने, एेरु गांव में अावंटित भूमि पर स्टील प्लांट के निर्माण, वजीरगंज को अनुमंडल व तरवां को प्रखंड बनवाने जैसे आवश्यक मुद्दे उठाये जाने की चर्चा तेज हो रही है. जदयू नेता श्याम सुंदर रजक ने कहा कि समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें