छह घंटे में 100 गिरफ्तारअलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई अपराधियों की गिरफ्तारी सोमवार की रात 10 बजे से शुरू की गयी कार्रवाई अहले सुबह चार बजे तक चलीवरीय संवाददाता, गयाअपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार की रात 10 बजे से मंगलवार की अहले सुबह चार बजे तक एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने 100 लोगों को गिरफ्तार किया. सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि पकड़ाये सभी 100 आरोपितों को मंगलवार को अलग-अलग कोर्टों में पेश कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सिर्फ छह घंटे में मोहनपुर थाने की पुलिस ने सबसे अधिक 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया. वहीं, कोतवाली थाने की पुलिस ने छह, सिविल लाइंस ने तीन, विष्णुपद ने चार, रामपुर ने आठ, मगध मेडिकल ने तीन, डेल्हा ने दो, बोधगया ने चार, चेरकी ने एक, मगध विश्वविद्यालय ने तीन, शेरघाटी ने तीन, डोभी ने एक, बाराचट्टी ने दो, गुरुआ ने पांच, आमस ने चार, इमामगंज ने चार, डुमरिया ने दो, रोशनगंज ने दो, बांकेबाजार ने दो, कोठी ने दो व सलैया (सुहैल) थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. इसके अलावा टिकारी व नीमचक बथानी अनुमंडल इलाके में स्थित थानों से भी कई आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है.रात भर होती रही मॉनीटरिंगसिटी एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी इलाके में चोरी की कुछ घटनाओं से ऐसा लग रहा था कि अपराधियों का गिरोह ठंड के मौसम में सक्रिय हो गया है. लेकिन, इस बार अपराध व अपराधियों पर ठंड के मौसम में अंकुश लगाने के लिए सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ नयी रणनीति बनायी गयी. उसी के तहत अपराधियों पर कार्रवाई शुरू की गयी है.
छह घंटे में 100 गिरफ्तार
छह घंटे में 100 गिरफ्तारअलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई अपराधियों की गिरफ्तारी सोमवार की रात 10 बजे से शुरू की गयी कार्रवाई अहले सुबह चार बजे तक चलीवरीय संवाददाता, गयाअपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार की रात 10 बजे से मंगलवार की अहले सुबह चार बजे तक एसएसपी मनु महाराज, सिटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement