रोजगार से संबंधित योजनाओं का लाभ उठायें युवा : कुलपति फोटो:::::1,2,3परिचय : नियोजन मेले का उद्घाटन करते कुलपति डा.देवनारायण झा, मेले में लगे स्टॉल, फॉर्म भरते छात्र दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमंडल एवं जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के मैदान में आयोजित हुआ.इस मेला का उद्घाटन संस्कृत विवि के कुलपति डाॅ देवनारायण झा ने किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेरोजगारों को रोजगार देने की जो योजनाएं चलायी जा रही है इसका लाभ अधिक से अधिक युवा उठायें. सरकार बेरोजगारों के लिए संसाधन उपलब्ध करा रही है जो इस मेले के माध्यम से कौशल विहीन को कौशल विकास भी करवा रही है. इसके साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रही है. कुलपति ने कहा कि बेरोजगारी दूर होगी तो समाज,राज्य एवं देश विकसित होगा. असली विकास की गंगा बहती तब दिखेगी जब सब सुखी हो. सभी निरोग हो और सबों के जीवन में मंगल ही मंगल हो. इस तरह के आयोजन के लिए सरकार एवं आयोजकों को उन्होंने बधाई दी. दरभंगा प्रमंडल के नियोजन उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि मेले में भाग लेने आये सभी अभ्यर्थी जिस नियोजक के पास जायें वे उसकी सेवा शर्तों को भली भांति समझ लें.इसके उपरांत ही अपना निर्णय लेकर आवेदन निबंधित करायें. श्रम अधीक्षक जयंत कुमार एवं नीरज नयन ने भी आवेदकों को बारिकी से सारी जानकारी हासिल करने की सलाह दी. वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी सह संयोजक अश्वजीत कुमार पराशर ने मेला में लगी सभी कंपनियों के स्टॉल के बारे मं जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर पर उपलब्ध कराना है. 19 कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाये गये जिसमें 1019 आवेदकों ने अपना आवेदन दिया. इसमें से 895 आवेदन स्वीकृत किये गये. जिनका कैंपस सेलेक्शन 25 नवंबर को लहेरियासराय के रामनगर स्थित अवर नियोजनालय परिसर में होगा. आयोजकों ने बताया कि लाबा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की ओर से 25 नवंबर को भी नियोजनालय परिसर में साढ़े सत्रह से साढ़े बीस वर्ष के छात्रों को ट्रेनी के पद पर नियुक्ति के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. इसमें दी हुई अर्हताधारी आवेदक मौके का फायदा उठा सकते हैं.
BREAKING NEWS
रोजगार से संबंधित योजनाओं का लाभ उठायें युवा : कुलपति
रोजगार से संबंधित योजनाओं का लाभ उठायें युवा : कुलपति फोटो:::::1,2,3परिचय : नियोजन मेले का उद्घाटन करते कुलपति डा.देवनारायण झा, मेले में लगे स्टॉल, फॉर्म भरते छात्र दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमंडल एवं जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement