11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 ?? ???? ?????????? ??? ??????

27 की सुबह मतदानकर्मी दें योगदानफ्लैग : त्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन का दूसरा चरण-जोनल व गश्ती दल दंडाधिकारी 26 को कार्मिक कोषांग में करें योगदान-हेल्प डेस्क का जिम्मा वरीय पदाधिकारियों को मुख्य संवाददाता, देवघरजिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने दूसरे चरण के मतदान के लिए पदाधिकारियों एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों तथा जोनल दंडाधिकारियों का योगदान […]

27 की सुबह मतदानकर्मी दें योगदानफ्लैग : त्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन का दूसरा चरण-जोनल व गश्ती दल दंडाधिकारी 26 को कार्मिक कोषांग में करें योगदान-हेल्प डेस्क का जिम्मा वरीय पदाधिकारियों को मुख्य संवाददाता, देवघरजिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने दूसरे चरण के मतदान के लिए पदाधिकारियों एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों तथा जोनल दंडाधिकारियों का योगदान लेने एवं इन्हें गन्तव्य पर सामग्री के साथ प्रस्थान कराने का आदेश निर्गत किया. इसके लिए प्रखंडवार हेल्प डेस्क बनाया गया है. साथ ही इसमें पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन्हें 26 नवंबर को 11:00 बजे तक कार्मिक कोषांग में योगदान करने का आदेश दिया है. जोनल एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों को 26 नवंबर को केके स्टेडियम में योगदान करने का आदेश दिया. सभी पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों को 27 नवंबर को सुबह सात बजे के केके स्टेडियम में योगदान देना है. प्रखंडवार बना हेल्प डेस्क मतदान के सुचारू रूप से मॉनिटरिंग के लिए प्रखंडवार हेल्प डेस्क बनाया गया है तथा प्रभारी पदाधिकारी एवं संबद्ध पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मधुपुर प्रखंड के लिए डीइओ उदय नारायण शर्मा को हेल्पडेस्क प्रभारी तथा बीडीओ मधुपुर को संबद्ध पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त की गयी है. मधुपुर प्रखंड के लिए सात काउंटर बनाये गये हैं. सारवां प्रखंड के लिए स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार दास को नोडल पदाधिकारी तथा बीडीओ सारवां को संबद्ध पदाधिकारी बनाया गया है. इस प्रखंड के कर्मियों का योगदान लेने के लिए सात काउंटर बनाये गये हैं. वहीं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के लिए भी स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार दास को हेल्प डेस्क प्रभारी तथा बीडीओ सोनारायठाढ़ी को संबद्ध पदाधिकारी बनाया गया है. इस प्रखंड के कर्मियों का योगदान प्राप्त करने के लिए चार काउंटर बनाये गये हैं. करौं प्रखंड के लिए डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता को हेल्पडेस्क प्रभारी एवं बीडीओ करौं को सम्बद्ध पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इस प्रखंड के कर्मियों का योगदान प्राप्त करने पांच काउंटर बनाये गये है.मतदान दल को भेजने के लिए लें रोजगार सेवकों की मददडीसी ने निर्देश दिया कि प्रभारी पदाधिकारी सामग्री कोषांग, मतपेटिका कोषांग एवं मतपत्र कोषांग के कर्मियों को आवश्यकतानुसार 27 नवंबर को प्रतिनियुक्त कर, इसकी प्रति कार्मिक कोषांग को भेजें. साथ ही बीडीओ मतदान दल को रवाना करने में रोजगार सेवकों से मदद लें. एमसीएमसी सेल की समीक्षा बैठक मंगलवार को सूचना भवन में मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के दौरान प्रकाशित एवं प्रसारित समाचारों की समीक्षा की गयी. पहले चरण के चुनाव में कोई भी पेड न्यूज दृष्टिगत नहीं हुआ. समीक्षा के क्रम में सेल की ओर से सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दोन्दिया ग्राम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मेनका देवी से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. एमसीएमसी सेल के सदस्य एसडीओ देवघर सुधीर कुमार गुप्ता, वाणिज्यकर पदाधिकारी सपूत लाल मेहरा तथा प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग बिंदेश्वरी झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें