बुक फेयर में बेस्ट सेलर महासमर : नरेन्द्र कोहली (वाणी प्रकाशन) के इस उपन्यास में महाभारत की घटनाओं को समाहित किया गया है. इस पुस्तक के कुल 9 भाग हैं. विक्रेता बताते हैं कि जो भी इसका एक भाग पढ़ लेता है, वह बाकी के भागों को जरूर पढ़ता है. 25 वर्षों में इसके कई संस्करण प्रकाशित किये गये हैं. कीमत 140 रुपये. मधुशाला : रचनाकार हरिवंश राय बच्चन की इस काव्य ने हिन्दी साहित्य जगत में धूम मचा दिया. इसका पहला प्रकाशन 1935 में किया गया था. इसके प्रकाशक राजपाल एंड संस हैं. इस पुस्तक में 135 रुबाइयां हैं. इस पुस्तक में सूफीवाद झलकता है. कीमत 100 रुपये. पहाड़ : दशरथ मांझी के जीवन पर लेखक निलय उपाध्याय ने पुस्तक लिखी है. दशरथ मांझी पर हिंदी सिनेमा ‘मांझी द माउंटेन मैन’ भी बना. फिल्म के कारण व किताब की लोकप्रियता बढ़ी है. शहरवासी भी इस पुस्तक में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. राधाकृष्णन प्रकाशन के इस किताब की कीमत 275 रुपये. सम्पूर्ण चाणक्य नीति : गीताप्रेस की इस पुस्तक की डिमांड सभी वर्ग में है. इसमें सम्पूर्ण चाणक्य नीति के बारे में जानकारी दी गयी है. ये नीतियां आम जीवन के लिए भी उपयोगी हैं. कीमत 100 रुपये. सिकॉन ऑफ इस्कवानकू : वेस्टलैंड प्रेस की इस किताब को अमिष त्रिपाठी ने लिखा है. अंग्रेजी में लिखी गयी यह किताब में भगवान राम पर आधारित है. इसमें रामायण की पुनर्व्यख्या की गयी है. कीमत 350 रुपये. ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एटलस : 34वां व लेटेस्ट एडिशन खास तौर पर स्कूली बच्चों के लिए लाभदायक इस किताब की लोकप्रियता स्टूडेंट्स में काफी ज्यादा है. इसमें विश्व भर के मैप का काफी डिटेल में व डाटा के साथ विवरण दिया गया है. वहां होने वाले विकास का चित्रण भी इस बुक में है. कीमत 280 रुपये. डायरी ऑफ अ विम्पी किड : जेफ केनी की इस किताब का प्रकाशन एम्यूलेट बुक्स ने किया है. इस पर फिल्म भी बन चुकी है. अंग्रेजी में लिखी गयी इस किताब में ग्रेग हेफेली के मीडिल स्कूल में पढ़ायी करने के दौरान उसके स्ट्रगल को दर्शाया गया है. इस पुस्तक की अन्य सीरीज भी काफी लोकप्रिय हुई है. कीमत 299 रुपये. यूजीसी, नेट, जेआरएफ : उपकार प्रकाशन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रकाशित इस किताब की खरीद सबसे ज्यादा हुई है. इसके विक्रेता युवा वर्ग हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं. कीमत 460 रुपये. लुक रीड एंड लर्न : कम उम्र के बच्चों में ज्यादा लोकप्रिय इस किताब की बिक्री भी जोरों पर है. जीबीडी द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में छोटी बच्चों का सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल है. कीमत 99 रुपये.
BREAKING NEWS
Advertisement
बुक फेयर में बेस्ट सेलर
बुक फेयर में बेस्ट सेलर महासमर : नरेन्द्र कोहली (वाणी प्रकाशन) के इस उपन्यास में महाभारत की घटनाओं को समाहित किया गया है. इस पुस्तक के कुल 9 भाग हैं. विक्रेता बताते हैं कि जो भी इसका एक भाग पढ़ लेता है, वह बाकी के भागों को जरूर पढ़ता है. 25 वर्षों में इसके कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement