आलू की खेती के लिए उपयुक्त समय…ओकेफोटो 3़खूंटी. मौजूदा समय आलू की खेती के लिए उपयुक्त है.आलू की अच्छी वृद्धि के लिए दिन का तापमान 32 डिग्री से कम तथा रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होना चाहिए. मिट्टी : जल निकासी वाली बलुई व लाल दोमट मिट्टी उपयुक्त रहती है.अम्लीय मिट्टी कंद की वृद्धि के लिए उपयुक्त नहीं है. रबी का मौसम आलू की खेती के लिए उपयुक्त रहता है. भूमि की तैयारी : अच्छी तरह से भूमि को प्लाऊ करके चार-पांच बार हल चलाये.गोबर की खाद मिट्टी में मिलाये. कंदों पर कीट से सुरक्षा के लिए कार्बोफ्यूरान पांच किलो प्रति हेक्टेयर भूमि की दर से मिलाये. बुआई से पूर्व कंदों को जल्दी जर्मिनेशन के लिए 30 सेंटीमीटर से पतली मिट्टी में बिछा कर ढ़क दे. छह दिन ऐसा करने के दौरान बीच-बीच में उसके हाथ से पलटे, ताकि हवा का आवागमन हो सके.बुआई : बीमारी रहित कंदों का चुनाव करे.चुने हुए कंद का वजन 30-40 ग्राम व दो-तीन आंख वाला हो. कंदो को बोआई से पूर्व पांच मिनट एगेलोल सॉल में डुबोये.फिर 8 से 10 सेंटीमीटर की गहराई में लगाये. बीमारियां : पत्तियों व टहनियों पर काले धब्बे बन जाते है. इसके लिये सिनोमेक्सील एवं मैन्फो जैब प्रति 15 लीटर पानी में 45 ग्राम मिलाये और छिड़काव करें.
आलू की खेती के लिए उपयुक्त समय…ओके
आलू की खेती के लिए उपयुक्त समय…ओकेफोटो 3़खूंटी. मौजूदा समय आलू की खेती के लिए उपयुक्त है.आलू की अच्छी वृद्धि के लिए दिन का तापमान 32 डिग्री से कम तथा रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होना चाहिए. मिट्टी : जल निकासी वाली बलुई व लाल दोमट मिट्टी उपयुक्त रहती है.अम्लीय मिट्टी कंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement