लीड ़ विभावि ़ डॉ रेखा रानी बनीं सिंडिकेट सदस्य हजारीबाग. विभावि सिंडिकेट में केबी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेखा रानी को सदस्य बनाया गया है. डॉ एसके शर्मा प्राचार्य चास कॉलेज चास का कार्यकाल पूरा हो गया था. इन्हीं के स्थान पर कुलपति ने डॉ रेखा रानी को एक वर्ष के लिए सिंडिकेट सदस्य मनोनीत कर दिया है. संत कोलंबा में कक्षाएं 30 से : संत कोलंबा कॉलेज में 30 नवंबर से सभी कक्षाएं चालू हो जायेगी. प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो ने बताया कि नौ बजे से तीन बजे तक कक्षाएं चलेगी. जिसमें डिग्री थ्री की कक्षा नौ बजे से 11 बजे तक, डिग्री टू की कक्षाएं 11 से एक बजे तक एवं स्नातक सेमेस्टर वन की कक्षा एक बजे से तीन बजे तक चलेगी. डॉ एमएम पाठक विभागाध्यक्ष बने : विभावि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एमएम पाठक को बनाया गया है. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ टीके शुक्ला लंबी अवकाश पर हैं. पद खाली रहने की स्थिति में कुलपति डॉ एमएम पाठक को विभागाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. यात्रा भत्ता के लिए कागजात जरूरी : विभावि में प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षकों को यात्रा भत्ता लेने के लिए कागजात जमा करना होगा. विभावि ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षक अपने निजी कार का उपयोग आने- जाने के लिए करते हैं. ऐसे परीक्षकों को अपनी कार के कागजात का फोटो कॉपी यात्रा भत्ता लेने के लिए देना होगा. यदि आने-जाने में टोल टैक्स देते हैं तो इसका भी कागजात जमा करने पर यात्रा भत्ता इन्हें मिलेगा. एमकॉम की मौखिक परीक्षा आज : विभावि एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 25 नवंबर को होगी. 13वें पेपर के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से एमकॉम भवन में आयोजित की गयी है. परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति आवश्यक की गयी है. ओरिएंटेशन कोर्स 29 नवंबर से : विभावि एनएसएस के 14 कार्यक्रम पदाधिकारी ओरिएंटेशन कोर्स में भाग लेंगे. कोर्स 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक आरके मिशन आश्रम नरेंद्रपुर में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम पदाधिकारियों में डॉ अनुपम सिंह (केबी महिला कॉलेज), डॉ सीताराम शर्मा, डॉ जय गोविंद प्रसाद (मार्खम कॉलेज कॉमर्स), डॉ जीपी दिवाकर (आरएलएसवाइ कॉलेज), डॉ सरदेंदु नीरज (सीएन कॉलेज रामगढ़), डॉ सरिता श्रीवास्तव, प्रो नीलू कुमारी (एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद), रियाजउद्दीन अंसारी (आरएनएम कॉलेज हंटरगंज), डॉ श्रीकांत सिन्हा, डॉ केएन झा (चास कॉलेज चास), डॉ वीके पांडेय (बीडीए कॉलेज पिचरी), डॉ अशोक कुमार (बोकारो महिला कॉलेज), डीके मंडल (विस्थापित कॉलेज बालीडीह) एवं विनय कुमार मेहता (जीएम इवनिंग कॉलेज इचाक) का नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ विभावि ़ डॉ रेखा रानी बनीं सिंडिकेट सदस्य
लीड ़ विभावि ़ डॉ रेखा रानी बनीं सिंडिकेट सदस्य हजारीबाग. विभावि सिंडिकेट में केबी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेखा रानी को सदस्य बनाया गया है. डॉ एसके शर्मा प्राचार्य चास कॉलेज चास का कार्यकाल पूरा हो गया था. इन्हीं के स्थान पर कुलपति ने डॉ रेखा रानी को एक वर्ष के लिए सिंडिकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement