:6:::: तीन बच्चे भटक कर बिशुनपुर पहुंचे 24 गुम 19 में सिकंदर के साथ भटके बच्चे.बिशुनपुर. लातेहार जिला के रूद्र गांव के तीन नाबालिग बच्चे विक्की उरांव(8), प्रीतम उरांव (6) व पल्लवी कुमारी (4) अपने परिजन से बिछड़ कर बिशुनपुर पहुंचे. बिशुनपुर में हेसराग गांव निवासी सिकंदर उरांव ने बच्चों को अपने घर में रख कर बिशुनपुर थाना को सूचना दे दी है. बच्चों ने बताया कि हम सभी अपने नाना के पास रांची गये थे. जहां रांची अरगोड़ा स्टेशन पर अपने नाना से बिछड़ गये. जिसके बाद रांची लोहरदगा ट्रेन पर सवार होकर लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा में हमें किसी ने सवारी गाड़ी में बैठा दिया. जिससे हमलोग घाघरा पहुंच गये. जहां से सिकंदर उरांव ने बच्चों को अपने साथ लेकर बिशुनपुर आ गये हैं. सिंकदर ने बताया कि बिशुनपुर से रूद्र गांव नजदीक है. बच्चों के मां पिता का पता लगा कर उनके परिजनो को सौंपा जायेगा. तीनों बच्चे एक ही परिवार के है. बच्चों ने अपनी मां का नाम मनीषा देवी व पिता का नाम मनजीत उरांव बताया है. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने कहा कि गारू थाना से संपर्क कर बच्चों के परिजनों के संबंध में पता किया जा रहा है.
:6:::: तीन बच्चे भटक कर बिशुनपुर पहुंचे
:6:::: तीन बच्चे भटक कर बिशुनपुर पहुंचे 24 गुम 19 में सिकंदर के साथ भटके बच्चे.बिशुनपुर. लातेहार जिला के रूद्र गांव के तीन नाबालिग बच्चे विक्की उरांव(8), प्रीतम उरांव (6) व पल्लवी कुमारी (4) अपने परिजन से बिछड़ कर बिशुनपुर पहुंचे. बिशुनपुर में हेसराग गांव निवासी सिकंदर उरांव ने बच्चों को अपने घर में रख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement