देव दीपावली पर आज जगमग होगा भभुआ छोटी काशी कही जाने वाली भभुआ में देव दीपावली का है काफी महत्व नदी व तलाबों के साथ-साथ मंदिरों में रखेंगे दीयेप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) छोटी काशी कहे जानेवाले भभुआ में आज यानी बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर देव दीपावली के अवसर पर शहर दीपों से जगमग होगा. इसको लेकर लोग पूरी आस्था के साथ तैयारी में जुट गये हैं. इस अबसर पर नदी व तलाबों के साथ-साथ मंदिरों में दीये जलाये जाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक देव दीपावली के अवसर पर जिलेवासी ही नहीं अपितु कैमूर के आस-पास के जिले में भी निवास करने वाले लोग विश्व कल्याणार्थ के मद्देेनजर काशी यानी बनारस स्थित गंगा तट पर जाते हैं. यहां संध्या में दीप मालाओं से सुसज्जित गंगा माता का दृश्य देखने को मिलता है, जो काफी लुभावना होता है. पिछले कुछ वर्षो से छोटी काशी कही जाने वाली भभुआ नगरी भी दीप मालाओं से सुसज्जित दिखती है. ये आस्था भभुआ नगरी में पहले की तुलना में देव दीपावली पर अब ज्यादा प्रचलित हो गयी है. लोग कार्तिक पूर्णिमा तिथि को पूरी आस्था के साथ विधि सम्मत दीप दान कर मनोवांछित फल की कामना करते हैं.
BREAKING NEWS
देव दीपावली पर आज जगमग होगा भभुआ
देव दीपावली पर आज जगमग होगा भभुआ छोटी काशी कही जाने वाली भभुआ में देव दीपावली का है काफी महत्व नदी व तलाबों के साथ-साथ मंदिरों में रखेंगे दीयेप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) छोटी काशी कहे जानेवाले भभुआ में आज यानी बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर देव दीपावली के अवसर पर शहर दीपों से जगमग होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement