कचहरी का डाकघर हुआ सीबीएस कार्यों के निष्पादन में होगी सहूलियत16 नवंबर को गोविंदपुर का भी डाकघर हो गया है सीबीएसहिसुआ, पकरीबरावां व वारिसलीगंज का डाकघर भी जुड़ेगा सीबीएस पद्धति से फोटो-4नवादा कार्यालयनवादा के प्रधान डाकघर के बाद अब व्यवहार न्यायालय स्थित डाकघर को भी सीबीएस पद्धति से जोड़ दिया गया है़. मंगलवार से कचहरी डाकघर में सीबीएस पद्धति से कार्य होना शुरू हो गया है़. नवादा मंडल के डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा धीरे-धीरे मंडल के सभी डाकघरों को सीबीएस करने की योजना है़. इसी योजना के तहत नवादा प्रधान डाकघर के बाद गोविंदपुर स्थित डाक घर को ऑनलाइन कर सीबीएस पद्धति से जोड़ दिया गया है़. उन्होंने बताया कि सिस्टम मैनेजर संतोष कुमार के अथक प्रयास से नवादा कचहरी स्थित डाकघर को ऑनलाइन से जोड़ कर सीबीएस कर दिया गया है़. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे सभी खातों को ऑनलाइन किया जा रहा है़. उपभोक्ता कहीं से भी अपने खाते से रुपये की निकासी कर सकते है़ं. डाक अधीक्षक ने बताया कि माननीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिशा निर्देश के बाद जिले के सभी डाकघरों को सीबीएस कर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है़. जल्द ही हिसुआ, पकरीबरावां तथा वारिसलीगंज डाकघर को भी सीबीएस पद्धति से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नवादा कचहरी के डाकपाल मंजर हुसैन ने बताया कि कचहरी डाकघर के सीबीएस होने से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी़. गोविंदपुर डाकघर के डाकपाल रामरूप प्रसाद ने बताया कि सीबीएस होने के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है़. कार्यों के निष्पादन में भी काफी सहूलियत मिल रही है़.
BREAKING NEWS
कचहरी का डाकघर हुआ सीबीएस
कचहरी का डाकघर हुआ सीबीएस कार्यों के निष्पादन में होगी सहूलियत16 नवंबर को गोविंदपुर का भी डाकघर हो गया है सीबीएसहिसुआ, पकरीबरावां व वारिसलीगंज का डाकघर भी जुड़ेगा सीबीएस पद्धति से फोटो-4नवादा कार्यालयनवादा के प्रधान डाकघर के बाद अब व्यवहार न्यायालय स्थित डाकघर को भी सीबीएस पद्धति से जोड़ दिया गया है़. मंगलवार से कचहरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement