7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों को गिरफ्तार कर भेजा जायेगा जेल : एसपी

मधेपुरा : थाना और ओपी स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष ने मंगलवार को जिले के सभी 23 थाना और ओपी के मुंशी का तबादला दूसरे थाना में किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बिल्कुल बरदाश्त […]

मधेपुरा : थाना और ओपी स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष ने मंगलवार को जिले के सभी 23 थाना और ओपी के मुंशी का तबादला दूसरे थाना में किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

थाना स्तर पर बिचौलियों की सक्रियता को लेकर गुप्त शिकायतें मिल रही थी. लेकिन ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण बिचौलियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही है. मुंशी के तबादले से हद तक बिचौलियों पर लगाम कसेगा. एसपी ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति या पीडि़त से किसी काम के लिए थाना के सरकारी कर्मी,अधिकारी या बिचौलिये पैसे की मांग करते है तो वह अविलंब इसकी सूचना दें.

रिश्वत लेने वाले या अन्य किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने वाले पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि बिचौलियों के गिरफ्तारी के लिए रणनीति तैयार की गयी है. आने वाले समय में कई बिचौलिये पुलिस गिरफ्त में होंगे. एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त माहौल के निर्माण में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है. आम जनों के सहयोग से अपराध को खत्म कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए मधेपुरा पुलिस कृत संकल्पित है.

अभियान के तहत 58 गिरफ्तार कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गत दिनों एसपी द्वारा जारी किये गये कड़े निर्देश का परिणाम आना शुरू हो चुका है. सोमवार की रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने 58 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुई तीन लड़कियों को भी पुलिस ने अन्य जिला में छापामारी कर बरामद किया है. एसपी ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा.

23 मुशीयों का हुआ तबादला —

नाम — कहां थे — कहां गये- त्रिभूवन पांडेय — मधेपुरा थाना — उदाकिशनुगंज थाना – मनोज कुमार — बिहारीगंज थाना — सिंहेश्वर – बुचो साह — मुरलीगंज थाना — पुरैनी थाना – दयाराम सिंह यादव — उदाकिशुनगंज थाना– मधेपुरा थाना – आदित्य शर्मा — आलमनगर थाना — कुमारखंड थाना – गौरी शंकर सिंह – सिंहेश्वर थाना — बिहारीगंज थाना- ब्रम्हा प्रसाद — कुमारखंड थाना — आलमनगर थाना – रामानंद सिंह – चौसा थाना – गम्हरिया थाना – राम प्रवेश शर्मा — गम्हरिया थाना — चौसा थाना – मो मोइज अहमद — पुरैनी थाना — मुरलीगंज थाना – पवन कुमार — शंकरपुर थाना – घैलाढ़ थाना- अयूब अंसारी — घैलाढ़ थाना — शंकरपुर थाना – मो हारूण — रतवारा थाना — महिला थाना – धनेश्वर कुमार शर्मा — महिला थाना — रतवारा थाना – जयदीप सिंह — ग्वालपाड़ा थाना — भर्राही ओपी – अरविंद कुमार राय — भर्राही ओपी — ग्वालपाड़ा थाना – मो आलम — अरार ओपी — भतनी ओपी – माया शंकर चौधरी — भतनी ओपी — अरार ओपी – रविशंकर कुमार पासवान — श्रीनगर थाना — फुलौत ओपी – सुधीर कुमार आचार्य — फुलौत ओपी — श्रीनगर थाना – अनिल कुमार सिंह — बैलाड़ी ओपी — परमानपुर — मो समीद खां — परमानदपुर ओपी — बैलाड़ी ओपी – भगत जॉन सोन किंडो – टीओपी 2 — अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें