पशु में खोरैया बीमारी से परेशान हैं पशुपालक चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया, गंगारायडीह, पोझा, चिहरा, धमना, बेलखरी, गादी सिमरिया,चौफला आदि गांवों में पशु में खोरैया बीमारी से पशुपालक परेशानी महसूस कर रहे है. ग्रामीण जयनंदन राय, राम राय, ब्यास राय, गोपाल शर्मा, ब्रहम्देव शर्मा, बड़का किस्कू, जेठा मरांडी, गोकरन राय, शालीग्राम पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इन दिनों गाय, बछड़ा, बैल, भैंस आदि जानवरों के पैरों में खोरैया बीमारी हो गया है. इसमें जानवर के खुर में जख्म होता है और देखते-ही-देखते कीड़ा हो जाता है़ इस बाबत पूछे जाने पर पशु चिकित्सक डाॅ सचिन कुमार ने बताया कि यह एक तरह संक्रामक बीमारी है. जो काफी तेजी से बढ़ता है. पशुपालकों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी है. इस बीमारी से बचाव को लेकर वैक्सिन लगवाया जाता है. फिलहाल पशु चिकित्सालय में इस वैक्सिन को उपलब्ध कराने को लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है. दवा मिलते ही उपचार प्रारंभ करवा दिया जायेगा.
Advertisement
पशु में खोरैया बीमारी से परेशान हैं पशुपालक
पशु में खोरैया बीमारी से परेशान हैं पशुपालक चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया, गंगारायडीह, पोझा, चिहरा, धमना, बेलखरी, गादी सिमरिया,चौफला आदि गांवों में पशु में खोरैया बीमारी से पशुपालक परेशानी महसूस कर रहे है. ग्रामीण जयनंदन राय, राम राय, ब्यास राय, गोपाल शर्मा, ब्रहम्देव शर्मा, बड़का किस्कू, जेठा मरांडी, गोकरन राय, शालीग्राम पांडेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement