11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर किया रोड जाम

पतरघट : (सहरसा)बीते शनिवार को फौजी को गोली मारने की घटना के आरोपी के अब तक नहीं पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सौर बाजार-पतरघट व मधेपुरा-पतरघट मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. ज्ञात हो कि ओपी क्षेत्र के सौर बाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर शीतलपट्टी पुल एवं कपसिया बस्ती के बीच बीते शनिवार […]

पतरघट : (सहरसा)बीते शनिवार को फौजी को गोली मारने की घटना के आरोपी के अब तक नहीं पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सौर बाजार-पतरघट व मधेपुरा-पतरघट मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.

ज्ञात हो कि ओपी क्षेत्र के सौर बाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर शीतलपट्टी पुल एवं कपसिया बस्ती के बीच बीते शनिवार को दिन के 11 बजे बेखौफ अपराधियों ने कपसिया निवासी आर्मी जवान पम्पल कुमार यादव को गोली मारकर बाइक लूट ली थी.

इस मामले में जख्मी फौजी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मधेपुरा टोला कांप बस्ती निवासी कुख्यात बाइक लुटेरा राहुल कुमार यादव, विकास कुमार यादव सहित एक अज्ञात पर मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा सघन छापेमारी शुरू कर दी गयी थी.

लेकिन अब तक पुलिस द्वारा नामजद अपराधी सहित बाइक बरामद करने में असफल रहने से जख्मी फौजी के परिजन सहित कपसिया के ग्रामीणों ने मंगलवार की अहले सुबह मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग को कपसिया चौक घोघन स्थान के पास सहित सौर बाजार-पतरघट मुख्य मार्ग के कपसिया महादेव स्थान के पास चार घंटे से ज्यादा जाम कर बांस-बल्ला से घेरकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की थी मांगें… सड़क जाम किये जाने की वजह से मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि फौजी को गोली मारने वाले नामजद अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय. लूटी गयी बाइक को बरामद किया जाये. अपराधियों के घरों की सघन रूप से कुर्की जब्ती की जाय.

जाम कर रहे लोगों का कहना था कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो हमलोग आगे की रणनीति बनाकर धरना, आंदोलन, प्रदर्शन करेंगे. राहगीर रहे परेशान वहीं चार घंटे से ज्यादा सड़क जाम से राहगीरों, बीमार लोगों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं, सरकारी कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सड़क जाम की आड़ में कुछ युवा वर्ग सामाजिक शांति व्यवस्था को भंग करने में भी तत्पर दिख रहे थे. इसके कारण कुछ राहगीरों से उक्त कुछ युवकों की कहासुनी भी हुई.

जिसके कारण कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण भी हुआ. ओपी अध्यक्ष व बुजुर्गों की पहल से समाप्त हुआ जाम सड़क जाम की सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम सदल-बल जाम स्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. लेकिन ग्रामीणों द्वारा उनकी बातों को अनसुनी कर दिया जा रहा था.

फिर स्थानीय समाजसेवी सुमेश्वर यादव, जीवछकांत सिंह, रामभजन यादव, संतोष सिंह, राधाकृष्ण त्यागी, गोपाल सिंह, सत्यनारायण यादव सहित अन्य की मौजूदगी में परिजनों सहित ग्रामीणों के समक्ष ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने सबों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की.

उन्होंने पुलिस द्वारा अब तक की जा रही कार्रवाई से अवगत कराते अविलंब कुख्यात बाइक लुटेरा राहुल कुमार यादव एवं विकास कुमार यादव सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर लेने का आश्वासन दिया. ओपी अध्यक्ष ने उपस्थित भीड़ से कहा कि अगर आपलोग प्रशासन को सहयोग देते रहे तो अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी हो जायेगी. सड़क जाम किये जाने से प्रशासन का ध्यान कार्रवाई से भटक जाता है.

इसका लाभ अपराधी को मिल जाता है. इसके बाद सड़क जाम टूटा. जिसके बाद आवागमन पूरी तरह बहाल हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें