रानीगंज : रानीगंज सरसी एसएच 77 पर काला बलुआ कोहवारा विशनपुर विद्यालय के समीप सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर सवार चालक सहित पांच अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल व्यक्तियों को रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ धनंजय कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी अनुसार सहरसा जिला व थाना अंतर्गत बथनाहा गांव निवासी गोसाई शर्मा के पुत्र विरेंद्र शर्मा, सहरसा रिफ्यूजी टोला निवासी अयोधी यादव के पुत्र संतोष कुमार,
सहरसा हड़िया टोला निवासी राजेंद्र पोद्दार के पुत्र पिंटू पोद्दार, पूर्णिया धोबिया टोला निवासी राज हंस कुमार, पूर्णिया कला भवन रोड निवासी जय नारायण ठाकुर के पुत्र रंजीत कुमार व पूर्णिया मधुबनी निवासी सूर्य नारायण मेहता के पुत्र नरेश कुमार टोयोटा फरचूनर वाहन संख्या बीआर 19 जी 3871 से
पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार के कारण कोहवारा विशनपुर विद्यालय के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. कहते हैं कि रफ्तार इतनी तेज थी, कि वाहन सड़क किनारे स्थित बिजली का पोल व पेड़ को तोड़ते हुए विद्यालय परिसर में जा घुसा. वाहन के परखच्चे उड़ गये.
इससे मौके पर ही विरेंद्र शर्मा की मौत हो गयी, जबकि चालक संतोष कुमार सहित वाहन पर सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.