9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा कर व्यवसायी की हत्या, हत्यारों ने पार की दरींदगी की सीमा

रानीपत : रामुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलवा मुसहरी के समीप सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घरघट गांव निवासी रघुनाथ महलदार (47) की गला दबा कर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत निवासी रघुनाथ महलदार मखाना, मछली का व्यवसाय करते थे. सोमवार को अपने जलकर के एवज में […]

रानीपत : रामुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलवा मुसहरी के समीप सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घरघट गांव निवासी रघुनाथ महलदार (47) की गला दबा कर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत निवासी रघुनाथ महलदार मखाना, मछली का व्यवसाय करते थे.

सोमवार को अपने जलकर के एवज में लीज का 45 हजार रुपये लेकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में बेलवा चौक के समीप मछली खरीद कर वे अपने घर के लिए रवाना हुए. लेकिन मंगलवार की सुबह बेलवा मुशहरी के समीप एक मक्के की खेत से उनका शव बरामद हुआ. घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी.

ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान कर परिजनों के साथ-साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस बीच ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर दिया. ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे.दरींदगी से की गयी हत्यामंगलवार की सुबह रघुनाथ का शव राजेंद्र दास के मक्का खेत से बरामद किया गया. मृतक के गले में गमछी का फंदा लगा था. वही मृतक का जीभ काट लिया गया था.

हत्यारों ने दरींदगी की सीमा पार करते हुए मृतक की दोनों आंखें भी निकाल ली. हत्यारों की इसी क्रूरता के कारण ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. हालांकि बाद में अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.मृतक के घर पसर गया मातमरधुनाथ महलदार की हत्या की खबर से उसके घर मातम छा गया. मृतक की पत्नी सूई देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.

वह बार-बार बस यही कह रही थी ‘ मना करैत रहियै ओतैय जाइला, किया चैल गैलहअ हो. आब हमरा के देखतै ‘. वहीं पुत्र अरविंद महलदार (18) मां को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहा था. मृतक की पत्नी ने बताया कि अक्सर पति को बेलवा मुशहरी जाने से मना करती थी, क्योंकि वहां शराबी एवं जुआरियों का अड्डा रहता है.

गांव के ही डोमी ऋषि व अशोक महतो के साथ उनका उठना-बैठना होता था.पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामनाग्रामीणों की मानें तो बेलवा के मुशहरी टोला में अक्सर जुआरियों का जमावड़ा लगता है. शराब के नशे में धुत्त जुआरियों के बीच कई बार नोक-झोंक भी होती रहती है. लेकिन सब कुछ जान कर भी प्रशासन खामोश बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार समय रहते अगर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती तो घटना को टाला जा सकता था. बहरहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि व्यवसायी की हत्या ऐसे ही किसी झड़प में हुई है. यही कारण है कि मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.सांसद व विधायक के प्रयास से शांत हुए ग्रामीणग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने घटना स्थल का जायजा लिया. लेकिन वे ग्रामिणों को समझाने में असफल रहे.

बाद में सांसद संतोष कुशवाहा व विधायक विजय खेमका घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. नेता द्वय के प्रयास से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया. सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

इधर पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.फोटो: 24 पूर्णिया 5-विलाप करते परिजन 6-घटना स्थल पर पुलिस, उपस्थित सांसद संतोष कुशवाहा एवं अन्य 7-घटना स्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें