17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने से सभी बीइओ परेशान

वेतन नहीं मिलने से सभी बीइओ परेशान सीतामढ़ी. जिले के सभी बीइओ का वेतन भुगतान विगत कई माह से रूका हुआ है. इसके वेतन पर डीएम राजीव रौशन के स्तर से रोक लगायी गयी थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें सभी बीइओ भी शामिल […]

वेतन नहीं मिलने से सभी बीइओ परेशान सीतामढ़ी. जिले के सभी बीइओ का वेतन भुगतान विगत कई माह से रूका हुआ है. इसके वेतन पर डीएम राजीव रौशन के स्तर से रोक लगायी गयी थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें सभी बीइओ भी शामिल हुए थे. डीएम ने सभी बीइओ को यह आदेश दिया था कि बूथ वाले स्कूलों की दीवार पर बूथ का नाम, नंबर व अन्य आवश्यक बातों का लेखन कराना सुनिश्चित कराये. दूसरी बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा पाया गया कि अधिकांश स्कूलों में दीवार लेखन नहीं कराया गया है. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया था और आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही थी. उसी बैठक में डीएम ने सभी बीइओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया था. अब वेतन नहीं मिलने से बीइओ की परेशानी बढ़ती जा रही है. खास कर बच्चों की पढ़ाई का फी चुकाना मुश्किल हो गया है. जैसे-तैसे वे इन समस्याओं को झेल रहे हैं. इस बाबत बोखड़ा बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि जुलाई से ही वेतन नहीं मिल रहा है. इसके चलते तरह-तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें