पांच कुंडीय महायज्ञ पर निकली कलश यात्रा प्रतिनिधि, रूपौलीटीकापट्टी ग्राम के सुशील महालदार के निवास स्थान पर हो रहे दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 111 कन्याओं द्वारा मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा यज्ञ स्थल से मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ और लंका टोला, टीकापट्टी, बदीरा टोला होते हुए समूचे टीकापट्टी का भ्रमण किया गया. इसके साथ दो दिवसीय यज्ञ की शुरुआत हो गयी. कलश यात्रा के बाद पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस मौके पर उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता गणेश ठाकुर ने कहा कि हमारा भारत देश सर्वप्रथम ज्ञान की वजह से विश्व गुरु कहलाया. वहीं आर्थिक संपन्नता की वजह से सोने की चिड़िया भी कहलाता था. लेकिन ज्यों-ज्यों व्यक्ति गायत्री मंत्र और यज्ञ को दूर रख कर भौतिकता से संपर्क स्थापित करता गया, त्यों-त्यों हम भारतीयों का नैतिक स्तर गिरता चला गया. इसी नैतिक स्तर को ऊंचा करने हेतु पंडित श्री राम शर्मा आचार्य व भगवती माता शर्मा के संरक्षण में जन जन एवं घर-घर गायत्री महामंत्र एवं यज्ञ को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य मानव में देवता का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण है, ऐसा होने पर ही मानव कल्याण होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए गायत्री परिवार के उमेश शर्मा, प्रमोद मंडल, संजय गुप्ता आदि सक्रिय देखे गये.फोटो: 24 पूर्णिया 2-कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं 3- प्रवचन देते प्रवचन कर्ता
BREAKING NEWS
पांच कुंडीय महायज्ञ पर निकली कलश यात्रा
पांच कुंडीय महायज्ञ पर निकली कलश यात्रा प्रतिनिधि, रूपौलीटीकापट्टी ग्राम के सुशील महालदार के निवास स्थान पर हो रहे दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर 111 कन्याओं द्वारा मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा यज्ञ स्थल से मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ और लंका टोला, टीकापट्टी, बदीरा टोला होते हुए समूचे टीकापट्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement