अोके…शीशल प्लांट में प्रदूषण की जांचउच्च न्यायालय के आदेश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने की जांचजांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया24 लेट 1- प्लांट से निकला प्रदूषित पानी, 24 लेट 2- शीशल के पत्ते से रेशे निकालती मजदूर.लातेहार. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर शीशल प्लांट में प्रदूषण की जांच पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार द्वारा की गयी. जांच के दौरान श्री कुमार ने टैंक में जमा होनेवाले प्रदूषित जल को देखा. मजदूरों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. सच्चिदानंद पांडेय, बबलू पांडेय, पप्पू पारिख, यू शुक्ला आदि ने बताया कि यहां प्रदूषण से जीना मुहाल हो गया है. इस प्लांट से ध्वनि, जल एवं वायु प्रदूषण हो रहा है. उच्च न्यायालय में दायर है जनहित याचिकामालूम हो कि शीशल प्लांट से होनेवाले प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय प्रभावितों ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय ने यह मामला अनुमंडल पदाधिकारी को हस्तांतरित कर इस पर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. अदालत के उक्त आदेश के आलोक में जांच पदाधिकारी चंदन कुमार ने स्थल जांच कर अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया है. उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर शीशल प्लांट एक वर्ष चार माह तक बंद था तथा लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिली थी. स्थायी समाधान के लिए पुन: कार्रवाई जारी है.
BREAKING NEWS
ओके…शीशल प्लांट में प्रदूषण की जांच
अोके…शीशल प्लांट में प्रदूषण की जांचउच्च न्यायालय के आदेश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने की जांचजांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया24 लेट 1- प्लांट से निकला प्रदूषित पानी, 24 लेट 2- शीशल के पत्ते से रेशे निकालती मजदूर.लातेहार. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर शीशल प्लांट में प्रदूषण की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement