वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र ने विश्वस्तरीय यात्रा अलर्ट जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों को पेरिस में हुए हमलों के मद्देनजर ‘तेज हुए आतंकवादी खतरों’ की चेतावनी दी है. फ्रांस और बेल्जियम पेरिस में 13 नवंबर को हुई गोलीबारी और आत्मघाती बम हमलों में संलिप्तता के संदेह में बेल्जियम में जन्मे सालाह अब्देसलाम की व्यापक स्तर पर तलाश कर रहे हैं. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. अमेरिका हमलों के मद्देनजर अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है. इन हमलों में 130 लोग मारे गये थे. विदेश मंत्रालय ने कल एक यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘मौजूदा सूचना बताती है कि आईएसआईएस (दाएश), अल कायदा, बोको हराम और अन्य आतंकवादी समूह कई क्षेत्रों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे हैं.’
यात्रा परामर्श में कहा गया है, ‘अमेरिकी नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों या सार्वजनिक यातायात साधनों का प्रयोग करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए.’ इसमें अमेरिकियों को सलाह दी गयी है कि वे भारी भीड़ या भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और ‘विशेषकर छुट्टी के सीजन में अधिक सावधानी बरतें.’