महाराजगंज : शहर के पुरानी बाजार निवासी किशोर मेडिकल हॉल के मालिक ज्ञान प्रकाश गुप्ता का ट्रैक्टर चालक बीती संध्या चकमा देकर वाहन लेकर फरार हो गया.
ट्रैक्टर मालिक की मानें तो उनकी हार्ड वेयर की भी दुकान है. अपने कार्य को लेकर उन्होंने एक ट्रैक्टर बीआर 29 ए-3524 खरीदा, जिसे दरौंदा थाने के बाल बंगरा निवासी अजय कुमार चलाता था. गत संध्या छपरा का भाड़ा मिलने की बात कह कर वह ट्रैक्टर ले गया. सोमवार को नहीं आने पर मालिक के कान खड़े हुए. ट्रैक्टर की खोज-बीन की, मगर उसका पता नहीं चला और न ड्राइवर बाल बंगरा गांव में मिला.
ट्रैक्टर मालिक का कहना था कि उसका आधार कार्ड प्राप्त हुआ है, जिससे ड्राइवर महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा निवासी नरसिंह यादव का पुत्र पंकज बताया जाता है. इस संबंध में महाराजगंज थाना
इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज
हुसैन ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जायेगी.