शाहपुर :शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो इरसाद अंसारी ने शाहपुर प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बिलौटी गांव में निर्माणाधीन कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन का जायजा भी लिया़ बीआरसी भवन में प्रधानाध्यापकाें के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि पैसे निकालने के बाद भी कस्तुरबा विद्यालय का भवन अधूरा है. विद्यालयाें में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने अभिभावकाें से संवाद कर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने को कहा.