नरकटियागंज : रेल हाजत से दो आरोपियों को भगाने के आरोप में रेल डीएसपी व एएसआई पर दर्ज मामले की जांच करने सोमवार को एसपी रेलवे नरकटियागंज पहुंचे. एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला सामने आया है कि निलंबित थानाध्यक्ष ने साजिश रची थी. थानाध्यक्ष ने डीएसपी पर झूठा केस दर्ज कराया था.
नरकटियागंज पहुंचे रेल एसपी बी एन झा ने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आया है कि घटना के दिन तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा नशे की हालत में था़ संध्या सात बजे के करीब वह मनीर आलम एवं इजहार आलम को रेल थाना बुलाकर उनको हाजत में बंद कर दिया था़
फिर अपने को बचाने के लिए वह हरदिया चौक निवासी ओंकार दूबे को बुलाकर षड़यंत्र रचा और हाजत में बंद मनीर एवं इजहार को हाजत से खुद छोड़कर सिपाही मनोज ठाकुर से एएसआई अनवर खां तथा रेल डीएसपी पर झूठा केश करवाया गया था़ मामले में हाजत सिपाही अपने वरीय अधिकारी का आदेश का पालन कर रहा था़