एक साल में मात्र आठ पुरुषों की हुई नसबंदी- जिले में लक्ष्य का 20 प्रतिशत ही हो सका बंध्याकरण व नसबंदी- नसबंदी सप्ताह के दौरान जिले में मात्र पांच पुरुषों की हुई नसबंदीसंवाददाता, भागलपुर परिवार नियोजन कार्यक्रम अभियान के तहत भागलपुर जिले में बंध्याकरण व नसबंदी का खस्ताहाल है. एक साल में मात्र आठ पुरुषों का ही नसबंदी किया जा सका है. नसबंदी सप्ताह में मात्र पांच पुरुषों का ही नसबंदी हो सका. सदर में एक पुरुष और खरीक पीएचसी में चार पुरुषों की नसबंदी हुई. जिले में पुरुष नसबंदी सप्ताह 7 से 13 नवंबर तक चलाया गया था. लक्ष्य का 20 प्रतिशत ही हो पाया बंध्याकरणजिले में 2014-15 में परिवार नियोजन का लक्ष्य 29,533 रखा गया था, जिसमें मात्र 3,967 का ही बंघ्याकरण व नसबंदी किया गया. टारगेट का मात्र 20 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हो सका है. इसमें मात्र आठ पुरुषों का ही नसबंदी हो पाया है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नसबंदी कराने वाले पुरुषों को दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. उत्प्रेरक को 300 रुपये दी जाती है. पुरुष नसबंदी बहुत आसान होता है. मात्र 10 मिनट में बिना चीरा व टांका के नसबंदी हो जाती है. ऑपरेशन के आधे घंटे बाद ही मरीजों को छुट्टी दे दी जाती है, जबकि महिलाओं का बंध्याकरण काफी जटिल होता है.
एक साल में मात्र आठ पुरुषों की हुई नसबंदी
एक साल में मात्र आठ पुरुषों की हुई नसबंदी- जिले में लक्ष्य का 20 प्रतिशत ही हो सका बंध्याकरण व नसबंदी- नसबंदी सप्ताह के दौरान जिले में मात्र पांच पुरुषों की हुई नसबंदीसंवाददाता, भागलपुर परिवार नियोजन कार्यक्रम अभियान के तहत भागलपुर जिले में बंध्याकरण व नसबंदी का खस्ताहाल है. एक साल में मात्र आठ पुरुषों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement