13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सर्जन न हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैसे होगा मरीजों का इलाज

न सर्जन न हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैसे होगा मरीजों का इलाज सदर अस्पताल : लंबी छुट्टी पर हैं अस्पताल उपाधीक्षक, चरमराई चिकित्सा व्यवस्थाफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल, मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है. अस्पताल में पदस्थापित सर्जन व हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य कई चिकित्सक एक […]

न सर्जन न हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैसे होगा मरीजों का इलाज सदर अस्पताल : लंबी छुट्टी पर हैं अस्पताल उपाधीक्षक, चरमराई चिकित्सा व्यवस्थाफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल, मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है. अस्पताल में पदस्थापित सर्जन व हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य कई चिकित्सक एक साथ छुट्टी पर चले गये हैं. इसके साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक भी लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. वहीं छुट्टी पर गये चिकित्सकों के रिक्त स्थानों के नहीं भरे जाने के कारण अस्पताल इलाज कराने आये मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.नहीं हो रही सर्जरीसदर अस्पताल में मरीजों के सर्जरी के लिए सर्जन के तौर पर डॉ सुधीर कुमार को पदस्थापित किया गया है. किंतु वे पिछले 18- 24 नवंबर तक छुट्टी पर चले गये हैं. उनके स्थान पर किसी अन्य सर्जन को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है. जिसके कारण इन दिनों मरीजों के ऑपरेशन का काम नहीं हो पा रहा है.हड्डी के रोगियों को देख रहे फिजिशियन अस्पताल में हड्डी से संबंधित रोगियों के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता को पदस्थापित किया गया है. वे 23-25 नवंबर तक छुट्टी पर चले गये हैं. किंतु उनके स्थान पर दूसरे हड्डी रोग विशेषज्ञ को प्रतिनियुक्त नहीं की गयी है. खानापूर्ति के नाम पर एक फिजिशियन को हड्डी के मरीजों के इलाज के लिए जिम्मेवारी दे दी गयी है. यदि फिजिशियन से ही हड्डी के मरीजों का इलाज संभव हो जाय तो फिर इसके लिए विशेषज्ञों की क्या आवश्यकता है.10 दिन के छुट्टी पर हैं डीएसअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा पिछले 20-29 नवंबर तक लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. उनके जाने के बाद डॉ आरके गुप्ता को डीएस का प्रभार सौंपा गया. डॉ आरके गुप्ता के छुट्टी पर चले जाने के बाद डॉ रामप्रीत सिंह को डीएस का प्रभार सौंपा गया है, जिन्हें अपनी ड्यूटी भी करने पड़ती है. जिसके कारण डीएस के कार्य की महज एक खानापूर्ति हो रही है. कहते हैं सिविल सर्जनसिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि जिले भर में मात्र एक ही सर्जन हैं. इस कारण से दूसरे सर्जन की व्यवस्था नहीं हो सकती है. हड्डी रोग विशेषज्ञ के स्थान पर दूसरे विशेषज्ञ को यदि अब चिट्ठी भेजी जायेगी तो चिट्ठी जाते-आते ही समय बीत जायेगी. जिन्हें डीएस का प्रभार मिला है वे अपने स्थान पर किसी अन्य चिकित्सक को ड्यूटी पर लगा कर डीएस के कार्य पर पूरा समय दे सकते हैं, ये उनकी इच्छा है.छुट्टी पर हैं ये चिकित्सक चिकित्सक छुट्टी डॉ आरके सिन्हा (डीएस) 20-29 नवंबर डॉ आरके गुप्ता ( प्रभारी डीएस) 23-25 नवंबर डॉ सुधीर कुमार 18-24 नवंबर डॉ फैजउद्दीन 23-25 नवंबर डॉ शाहिद वसीम 23-24 नवंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें