19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुराई की जगह अच्छाई लाने के लिए सत्संग जरूरी : आचार्य धर्मस्वरूप

बुराई की जगह अच्छाई लाने के लिए सत्संग जरूरी : आचार्य धर्मस्वरूप प्रतिनिधि, जानकीनगर स्वध्याय ही सत्संग है. सत्संग से जीवन स्थानांतरित होता है. जीवन की बुराई को मिटा कर अच्छाई लाने के लिए सत्संग जरूरी है. उक्त बातें आचार्य धर्मस्वरूप साहब ने कही. वे सोमवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगढ़ में संत सेवी […]

बुराई की जगह अच्छाई लाने के लिए सत्संग जरूरी : आचार्य धर्मस्वरूप प्रतिनिधि, जानकीनगर स्वध्याय ही सत्संग है. सत्संग से जीवन स्थानांतरित होता है. जीवन की बुराई को मिटा कर अच्छाई लाने के लिए सत्संग जरूरी है. उक्त बातें आचार्य धर्मस्वरूप साहब ने कही. वे सोमवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगढ़ में संत सेवी यमुना दास कबीर मठ पर आयोजित कबीर मत सत्संग समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के पश्चात आचार्य धर्मस्वरूप साहब ने पुरातन संतपीठ, श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी लादूगढ़ के प्रांगण में आयोजित सत्संग में उन्होंने संतसेवी यमुना दास को मानवता का प्रबल प्रहरी बताया. उन्होंने कहा कि सज्जनों के संग को ही सत्संग कहा जाता है. उन्होंने कहा कि जिनके जीवन में चिंतन-मनन हो, आचरण के प्रति चिंता हो, वे किसी भी वेश में हो, उन्हें ही सज्जन कहा जाता है. आचार्य धर्मस्वरूप साहब ने कहा कि संत कबीर के बीजक जन अभी भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं. उन्होंने बलि प्रथा में परिवर्तन पर बल दिया और कहा कि भगवान की भक्ति पुष्प, जल और फल से करना सर्वोत्तम है. उन्होंने कहा कि भगवान भैरव को शराब का चढ़ावा एवं भगवान शिव को गांजा-भांग का चढ़ावा कर उसका सेवन करने वाले श्रद्धालुओं को ही उसके सेवन से हुए दुष्परिणाम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से इनसान के विचारों में परिवर्तन होता है और रूपांतर एवं सुधार की जरूरत इनसानों को है, भगवान को नहीं. समारोह में प्रमोद कुमार यादव, जिप सदस्य कौशल यादव एवं संतों में संत अनूप साहब, स्वामी आनंद स्वरूप साहब, आदित्य स्वरूप साहब, संत मिथिलेश साहब, संत वशिष्ठ साहब एवं संत श्रीनंद किशोर दास सहित काफी संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष मौजूद थे. फोटो:-23 पूर्णिया 18 एवं 19परिचय:- 18- प्रवचन करते आचार्य धर्मस्वरूप साहब.19- प्रवचन सुनते श्रद्धालु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें