ओके:::वज्रगृह में मतपेटी बंदचुनाव: कहां कितने मिले मत के आंकलन में जुटे प्रत्याशी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला छह कोफोटो 1 वज्रगृह पर चौकस पुलिस.फोटो 2 वज्रगृह की जांच करती एसडीओ नीरज कुमारी.फोटो 3 अड़की एवं रनिया के अतिसंवेदनशील बूथों के मतपेटी आज लाये गये.खूंटी़ खूंटी एवं अड़की प्रखंड में रविवार को संपन्न चुनाव के बाद कुल 335 बूथों की मतपेटी कड़ी सुरक्षा के बीच खूंटी बिरसा कॉलेज स्थित वज्रगृह मेें रखी गयी हैं. सुरक्षा इतनी तगड़ी कि परिंदा भी शायद पर न मार सके. वर्तमान में सुरक्षा की बागडोर जैप एवं सैफ पुलिस बल के जिम्मे है. वज्रगृह के चारों ओर पुलिस की चौकस निगाह है. वज्रगृह के पास किसी को फटकने की इजाजत नहीं. हां वरीय अधिकारी ही नियमत: परिसर में आ जा सकते हैं. ड्यूटी में तैनात सभी जवान एके47 से लेकर अन्य आधुनिक हथियारों से लैंस हैं. दुधिया रोशनी के बीच वज्रगृह परिसर में रात व दिन हमेशा एक समान नजर आ रहा है. सुरक्षा की समय-समय पर जांच वरीय अधिकारी करते नजर आये.इनके भाग्य मतपेटी में बंद : खूंटी प्रखंड में मुखिया पद के 76, जिला परिषद आठ, पंचायत समिति में 43 एवं वार्ड मेंबर में 87 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होने वाला है. इसी तरह अड़की में मुखिया 102, जिला परिषद 17, पंचायत समिति सदस्य 5४ एवं वार्ड मेंबर के 121 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होनेवाला है.गांवों में अभी से ही जश्न : भले ही मतगणना न हुई हो, पर कई गांवों में मतदान के बाद से जश्न का माहौल है. शाम होते ही गांवों में मांदर की थाप के बीच ग्रामीणों का नृत्य जारी है. सभी प्रत्याशी की विशेषता है कि सबके सब जीत के लिए आश्वस्त हैं.
ओके:::वज्रगृह में मतपेटी बंद
ओके:::वज्रगृह में मतपेटी बंदचुनाव: कहां कितने मिले मत के आंकलन में जुटे प्रत्याशी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला छह कोफोटो 1 वज्रगृह पर चौकस पुलिस.फोटो 2 वज्रगृह की जांच करती एसडीओ नीरज कुमारी.फोटो 3 अड़की एवं रनिया के अतिसंवेदनशील बूथों के मतपेटी आज लाये गये.खूंटी़ खूंटी एवं अड़की प्रखंड में रविवार को संपन्न चुनाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement