22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मत्रिों का दो दिवसीय प्रशक्षिण शुरू

बैंक मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू औरंगाबाद (सदर) पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ओरा द्वारा सोमवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में बैंक मित्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम अजय कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक रमेन्द्र नारायण ओम, […]

बैंक मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू औरंगाबाद (सदर) पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ओरा द्वारा सोमवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में बैंक मित्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम अजय कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक रमेन्द्र नारायण ओम, एफलसीसी बीएन मंदिलवार व संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने दीप जला कर किया. प्रशिक्षण में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले में चले रहे लगभग सौ बैंक मित्र केंद्रों व ग्राहक सुविधा केंद्र में कार्यरत बैंक मित्रों को लगातार तीन समूहों में प्रशिक्षित किया जायेगा. जानकारी देते हुए निदेशक संतोष सिन्हा ने बताया कि इनके प्रशिक्षण से बैकिंग सुविधा से वंचित गांव के लोगों को बेहतर ढंग से वित्तीय समावेशन किया जा सकेगा. उनके माध्यम से प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, शुकन्या योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक कर लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावे विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकेंगे. उद्घाटन सत्र ने डीडीएम ने छोटी आवश्यकताओं वाले ऋणियों को लाभांवित करने की योजना की जानकारी दी. इस मौके पर राजेश कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें