17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास नर्मिाण का भूमि पूजन के साथ श्री गणेश

बाइपास निर्माण का भूमि पूजन के साथ श्री गणेशआज से भरी जायेगी मिट्टी, जीरोमाइल से शुरू होगा काम विलंब से शुरू हुआ, तो समय पर पूरा नहीं हो सकेगा कामसंवाददाता, भागलपुरतकरीबन 230.70 करोड़ की लागत से बनने वाली बाइपास सड़क के निर्माण को लेकर सारी अड़चनें दूर हो गयी हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय […]

बाइपास निर्माण का भूमि पूजन के साथ श्री गणेशआज से भरी जायेगी मिट्टी, जीरोमाइल से शुरू होगा काम विलंब से शुरू हुआ, तो समय पर पूरा नहीं हो सकेगा कामसंवाददाता, भागलपुरतकरीबन 230.70 करोड़ की लागत से बनने वाली बाइपास सड़क के निर्माण को लेकर सारी अड़चनें दूर हो गयी हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से काम शुरू करने के लिए नियत समय मिल गया. इसके साथ ही राजस्थान की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को भूमि पूजन कराया. मंगलवार से मिट्टी भराने का काम शुरू किया जायेगा. बाइपास का निर्माण जीरोमाइल से होगा. मालूम हो कि अगस्त में ही जीआर इंफ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बाइपास का वर्क ऑर्डर मिला है. दुर्गापूजा से पहले विभाग और एजेंसी के बीच एग्रीमेंट हुआ है. वर्क ऑर्डर मिलने के बाद से एनएच विभाग और एजेंसी संयुक्त रूप से सर्वे का काम चल रहा था.इन गांवों से होकर गुजरेगी बाइपासबाइपास का नर्मिाण जीरोमाइल से शुरू होगा और अगले दो साल के अंदर न केवल सड़क, बल्कि पुल, ओवर ब्रिज, पुलिया, अंडर पास का भी निर्माण होगा. बाइपास सड़क का निर्माण कार्य जीरोमाइल से शुरू होगा और गोपालपुर गांव सहित धनकर, जिच्छो, कोढ़ा, चौधरीडीह, अलीगंज का बाहरी इलाका, दाउदवाट, भतौड़िया, बिहारीपुर आदि गांव होते हुए यह दोगच्छी में एनएच 80 से मिलेगी. रास्ते में आने वाले दर्जनों गांव सीधे बाइपास से जुड़ जायेंगे.विक्रमशिला पुल से गोपालपुर की तरफ बनेगी फुट ओवर ब्रिज, लागत 40 करोड़बाइपास का निर्माण कार्य की योजना के तहत जीरोमाइल में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनेगा जो ठीक जीरोमाइल चौक पर होगा. यह एफओबी विक्रमशिला पुल से गोपालपुर की तरफ जायेगा, जो 74 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी होगा. इसमें 5 मीटर फुटपाथ और 7 मीटर सड़क रहेगी. इसकी लागत लगभग 40 करोड़ आयेगी.200 फीट चौड़ी जमीन पर सात मीटर चौड़ी टू-लेन की बनेगी सड़कबाइपास की सड़क के लिए 200 फीट चौड़ी जमीन अधिग्रहीत की गयी है, जिस पर सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. सड़क टू-लेन की होगी. जिच्छो दुर्गा मंदिर के पीछे से बाइपास सीधे गोराडीह सड़क पार करते हुए चौधरीडीह कोईली गांव के समीप जायेगी.बाइपास एक नजर मेंबाइपास : जीरोमाइल से दोगच्छी तकलंबाई : 16.73 किमीलागत : 230.70 करोड़मेजर ब्रिज-1 : चंपानाला परमाइनर ब्रिज : 01फ्लाइओवर ब्रिज : जीरोमाइल के पासरेलवे ओवर ब्रिज-1 : भागलपुर-पटना रेलखंड पररेलवे ओवर ब्रिज-2 : भागलपुर-हावड़ा रेलखंड पररेलवे ओवर ब्रिज-3 : भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड परव्हेकील अंडर पास-1 : भागलपुर-अमरपुर मार्ग परव्हेकील अंडर पास-2: भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें