प्रेमी युगल की धूमधाम से लोगों ने करायी शादी फोटो:- दुर्गा मंदिर परिसर में हो रहे युगल जोड़ी की शादीहायाघाट . पतोर ओपी क्षेत्र के पतोर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में 22 नवम्बर की रात दो प्रेमी युगल जोड़ी की शादी ग्रामीणों ने लड़के के परिजनों के समक्ष धूमधाम से करवाया़ मुखिया अवनीश कुमार के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के पघारी गांव के राजू चौधरी के पुत्र समीर कुमार चौधरी अल्लपट्टी में एक लड़की से प्यार कर बैठा़ प्रेमी जोड़े पिछले एक वर्ष से एक दूसरे को प्यार करते थे़ लेकिन परिवार के लोगों की सहमति नहीं मिलने के कारण दोनों की शादी में रूकावट आ रही थी़ इधर एक दूजे के लिए मर मिटने की कसमें खा लड़का-लड़की अपने परिजन को धमकाते रहे़ जिसकी सूचना दोनों युगल जोड़ी के नजदीकी दोस्तों के बीच फैल गयी़ सोमवार की रात दोनों युगल जोड़ी के दोस्तो व संबंधियों ने मिलकर पहले श्यामा मंदिर में शादी करने की बात तय की़ लेकिन लड़की पक्ष से अड़चन होता देख, पतोर गांव के कुछ दोस्तों ने छूपे रूस्तम लड़का-लड़की को पतोर गांव के दुर्गा मंदिर पर गाजे -बाजे के साथ पंडित को बुला कर हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवाई और रात भर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण और दोस्तों ने शादी की रश्म व भोज का आनन्द उठाया़ मौके पर लड़का के पिता राजू चौधरी, ग्रामीण अमरेन्द्र कुमार राय, मृत्युंजय मिश्र, पिन्टू मिश्र सहित दोनों युगल जोड़ी के करीबी दोस्त व परिजन मौजूद थे़
प्रेमी युगल की धूमधाम से लोगों ने करायी शादी
प्रेमी युगल की धूमधाम से लोगों ने करायी शादी फोटो:- दुर्गा मंदिर परिसर में हो रहे युगल जोड़ी की शादीहायाघाट . पतोर ओपी क्षेत्र के पतोर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में 22 नवम्बर की रात दो प्रेमी युगल जोड़ी की शादी ग्रामीणों ने लड़के के परिजनों के समक्ष धूमधाम से करवाया़ मुखिया अवनीश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement