7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंड से बाहर ऑटो लगाने पर पुलिस करेगी जब्त

लखीसराय : सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित एसडीओ कार्यालय कक्ष में शहर में बेतरतीब तरीके से सड़कों पर लगाये जाने वाले वाहन एवं बाइक पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ पंकज कुमार, सदर डीएसपी कृष्ण कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश रजक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने […]

लखीसराय : सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित एसडीओ कार्यालय कक्ष में शहर में बेतरतीब तरीके से सड़कों पर लगाये जाने वाले वाहन एवं बाइक पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ पंकज कुमार, सदर डीएसपी कृष्ण कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश रजक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने वाहनों के बेतरतीब पार्किंग से शहर में लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने पर चर्चा की गयी.

इसमें ऑटो को वाहन स्टैंड में लगाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि अगर कोई चालक जहां तहां ऑटो खड़ा कर सवारी चढ़ाने या उतारने का प्रयास करेगा, तो ट्रैफिक पुलिस ऑटो जब्त कर थाना ले आयेगी, जहां जुर्माना वसूलने के बाद ऑटो को छोड़ा जायेगा. यात्री को बैठाने के लिए स्टैंड में ही वाहन लगाने का निर्देश दिया गया.

कहा गया कि नया बाजार में नप द्वारा बनाये गये वाहन स्टैंड में ही ऑटो लगाया जायेगा. अवैध रूप से पचना रोड मोड़ सहित अन्य स्थानों पर ऑटो खड़ा करने पर कार्रवाई होगी. इस तरह की कड़ाई से जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही बाइक चालक के द्वारा जहां तहां वाहन लगाने से होने वाली परेशानी को रोकने के लिए उसे उचित जगह पार्क करने का निर्देश दिया गया.

ऐसा नहीं होने पर बाइक जब्त कर थाना लाने का निर्देश दिया गया. बस स्टैंड के लिए नगर परिषद द्वारा चिह्नित स्थान सहित बायपास में निर्मित बस स्टैंड से बस का परिचालन कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया. नया बाजार में केआरके के पीछे पथला घाट में बने मछली मार्केट के समीप वाहन स्टैंड बनाने पर विचार किया गया.ताकि वाहन का दबाव मार्केट में कम हो.

नियम का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालक या बाइक चालक पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. आज भी रहेगी बिजली गुललखीसराय. नया बाजार में हो रहे मेटनेंश कार्य को लेकर 24 नवंबर को भी 11 बजे से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अमोल कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि मेटनेंश कार्य के दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद है.वही बिजली गुल रहने से छोटे छोटे व्यवसाय सहित अन्य कार्यों के अलावे पानी की समस्या बढ़ जाती हैं. दुकान में आग लगीलखीसराय: रविवार की देर रात टाउन थाना के पुरानी बाजार लोहारपट्टी में एक जेनरल स्टोर में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार दुकानदार खोखा बंगाली प्रत्येक दिन की तरह रात के दस बजे दुकान बंद कर खाना खाकर दुकान में ही सो गया .

रात के एक बजे दुकान में धुआं के कारण उसकी नींद खुली, तो उसने दुकान में आग लगी देखी. किसी तरह नदी की तरफ कूद कर उसने अपनी जान बचायी. इसके बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों को जगा कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान का सभी सामान जल गया.

स्थानीय लोगोंं के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं सीओ को दी गयी. अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दुकानदार के जले सामान का आकलन किया जा रहा हैं. विभागीय आदेश के बाद ही कोई सुविधा मिल पायेगी. आज भी जाम से हांपता रहा शहरफोटो संख्या 2चित्र परिचय:

शहीद द्वार के समीप जाम में लगे वाहन लखीसराय:सोमवार को शहर के विभिन्न जगहों पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंस कर रेंगते रहे. बुद्धिजीवियों की मानें तो शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जाम में खास कर छोटे स्कूली बच्चे एवं मरीजों को काफी परेशानी हुई. लोगों को चंद कदम की दूरी तय करने में घंटों लगा.

कई लोग तो अपनी जरूरी कार्य को अधूरा छोड़ गंतव्य तक पहुंचने के बजाय वापस लौट गये. शहर के बड़ी दुर्गा स्थान से पुरानी बाजार चौक तक वाहन घंटो जाम में फंसे रहे. शहर में एक मात्र सड़क होने के कारण कई प्रतिष्ठान इस सड़क के किनारे अवस्थित हैं, जहां आने वाले लोग अपने वाहनों को बेतरतीब ढ़ंग से खड़ा कर अपने कार्य का निबटारा करते हैं.

यह जाम का मुख्य कारण बनता है.वाहन पार्किंग की नहीं है व्यवस्थाशहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर की एकमात्र सड़क पर वाहन खड़ा करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शहर में काम से आने वाले लोग अपने वाहन को सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं.

छोटे दुपहिया व चार पहिया वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर घंटों खरीदारी करते हैं. इससे वाहनों का दबाव सड़कों पर पड़ता है. वहीं रिक्शा, ऑटो, ठेला आदि पर यात्रियों को सड़क किनारे ही बैठाने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों को जहां तहां खड़ा कर दिया जाता है.

बायपास सड़क निर्माण कार्य भी है अधूराशहर में जाम की समस्या से निजात पाने और एकमात्र सड़क पर वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से बायपास सड़क निर्माण कार्य में पूर्व में तेजी लायी गयी, लेकिन निर्माण कार्य भी अब तक पूरा नहीं हो सका है. बायपास सड़क निर्माण कार्य के अधूरा रहने से एक सड़क पर ही वाहनों का दबाव बढ़ गया है.

इस कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. शहर में बाहर से आने वाले वाहन, खरीदारी करने वाले लोगों के वाहन सहित अन्य वाहनों के आवागमन होने से हमेशा जाम की स्थिति नजर आती है. शहर के संकीर्ण पथ पर है फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा शहर के संकीर्ण पथ पर फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा कर अपनी दुकानें सजा रखी हैं. इससे सड़क और भी संकीर्ण हो गयी है.

सड़क किनारे ही ठेला लगा कर लोग सब्जी ,फल आदि की बिक्री करते हैं. कई दुकानदार सड़क किनारे ही सब्जी, फल सहित अन्य दुकानें सजाते हैं. इससे सड़क से एक बार में दो वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है.शहर से होकर गुजरने की नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था शहर से होकर गुजरने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है.

वाहन चालक शहर से गुजरते वक्त जाम को लेकर सशंकित रहते हैं. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग जाम में फंस कर अपने कई कार्य को समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं. वहीं छोटे-छोटे स्कूली बच्चे, मरीज को काफी परेशानी होती है.

बोले अधिकारी एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि शहर में आये दिन लगने वाले जाम से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

जहां-तहां लगने वाले ऑटो का स्टैंड के माध्यम से परिचालन कराया जायेगा. जल्द ही जाम की समस्या से शहर को निजात दिलायी जायेगी.मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाईलखीसराय. सोमवार को राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव मोहन ठाकुर व राजद नेता सुविंदर कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त बयान जारी कर नीतीश कुमार के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

नेताद्वय ने नीतीश कुमार के अलावे उप मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को भी बधाई दी है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जिस प्रकार बिहार की जनता ने अपनी भावनाओं का प्रदर्शन कर श्री कुमार को गद्दी पर आसीन कराया. उसका सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री जनहित में उल्लेखनीय कार्य करें.

जरासंध जयंती समारोह लखीसराय:रविवार की शाम जिले के बड़हिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तहदिया में अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के द्वारा बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष गंगा राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जरासंध जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में साबिकपुर पंचायत के मुखिया उमेश राम चंद्रवंशी एवं देवेंद्र राम चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जबकि समारोह का संचालन दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी ने किया. मौके पर सरकार से मांग की गयी कि महाराज जरासंध के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाये और 3 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की जाये. चंद्रवंशी महासभा के नगर अध्यक्ष सह छात्र नेता अजय कुमार राम ने चंद्रवंशी समाज से आग्रह किया कि वे अपने नाम के अंत में चंद्रवंशी अवश्य जोड़ें.

मौके पर कृष्ण नंदन चंद्रवंशी, सुरेश राम चंद्रवंशी, अमित कुमार, दिलीप राम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.फोटो कैप्शनफोटो संख्या 3चित्र परिचय: राष्ट्रीय व्यापार मेला को लेकर प्रेस वार्ता करते पदाधिकारीफोटो संख्या : 8चित्र परिचय: हलसी में रबी महोत्सव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें