23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव का आयोजन, कम जुटे किसान

रबी महोत्सव का आयोजन, कम जुटे किसान फोटो- 7403- कार्यषाला में जानकारी देते अधिकारीबिरौल /गौड़ा बौराम . बिरौल प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को रबी कार्यशाला प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार ने किया. वहीं गौड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सत्य नारायण पंडित ने इस कार्यशाला का उदघाटन किया. इस मौके पर आये […]

रबी महोत्सव का आयोजन, कम जुटे किसान फोटो- 7403- कार्यषाला में जानकारी देते अधिकारीबिरौल /गौड़ा बौराम . बिरौल प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को रबी कार्यशाला प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार ने किया. वहीं गौड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सत्य नारायण पंडित ने इस कार्यशाला का उदघाटन किया. इस मौके पर आये किसान विज्ञानिक डा. मुकेश कुमार बिरौल में एवं गौड़ाबौराम मे डा.आनंद प्रकाश राकेश ने प्रशिक्षण में पहुंचे किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं की उन्नत खेती के लिए जीरो टीलेज आसानी से आपनाई जा सकने वाली ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से उत्पादन लागत में कमी के साथ-साथ गेहूं के बिना जुताई समय से बुनाई एवं उपज में वृद्धि सुनिश्चित की जा सकती है. दूसरी ओर बिरौल में कार्यक्रम की सूचना पूर्व से नहीं किये जाने के कारण किसान उदय चन्द्र आचार्य,राम विशेक पासवान,फुसी ठाकुर,वीर राय, राघव आचार्य सहित कई किसानों ने कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष आक्रोश व्यक्त किया तथा इसमें सुधार लाने की बीएओ को नसीहत दी. इधर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रफुल चन्द्र झा ने कार्यशाला में किसानों की उपस्थिति कम रहने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि स्थनीय स्तर पर जोरदार प्रचार प्रसार नहीं किये जाने के कारण किसानों की संख्या कम देखी गई है. सुधार की जायेगी. उन्होंने पूसा कृषि विश्व विद्यालय से प्राप्त चार सौ किसान डायरी किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराने की जानकारी देते हुए कहा कि इस डायरी के माध्यम से किसान अच्छी खेती कर पायेगें.अन्त में डीसीएलआर इन्द्रवीर कुमार ने भी कम लागत से होने वाले गेहूं की खेती पर टिप्स दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें