छात्राओं के बीच रुपये का वितरण 30 को पकरीबरावांगीता नगर डुमरावां स्थित आरकेबी इंटर कॉलेज में पोशाक व नैपकीन के रुपये 12वीं कक्षा के छात्राओं को 30 नवंबर को दिये जायेंगे. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने दी है़अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे जेवरात दुकान बंद कर जा रहा था घर पकरीबरावांधमौल थाना के समीप रविवार की शाम अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अनजाम दिया. धमौल के रवि कुमार आढ़ा मोड़ के समीप से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. आढ़ा मोड़ पर न्यू मेंहदी नाम से ज्वेलर्स की दुकान है. घात लगाये अपराधियों ने धमौल थाना के समीप ही ओभरटेक किया और उसके समीप रहे 70 हजार से अधिक रुपये के जेवरात छीन कर फरार हो गये. पीड़ित ने स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.सात आरोपितों को भेजा गया जेल पकरीबरावां. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत विभिन्न गांवों में छापामारी कर सात आरोपितों को किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपित विभिन्न कांडों में फरार चल रहें थे. गिरफ्तारी के उपरांत जेल भेज दिया गया. 47 युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन पकरीबरवां सोमवार को प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका कार्यालय में कौशल एवं नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वर्द्धमान यार्न, राजस्थान सिंअेवस, पीपल ट्री एवं सीएस कम्पनी के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर में कुल 47 युवाओं ने विभिन्न कम्पनी में कार्य करने हेतु पंजीयन कराया. इस शिविर में रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम कुमार, प्रणव प्रियदर्शी, भीम पाल, संतोष कुमार व संजय झा राेजगार साधनसेवी उपस्थित थे. रोजगार प्रबंधक ने बताया कि जीविका समय-समय पर ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार शिविर का आयोजन करते रहेगी.
छात्राओं के बीच रुपये का वितरण 30 को
छात्राओं के बीच रुपये का वितरण 30 को पकरीबरावांगीता नगर डुमरावां स्थित आरकेबी इंटर कॉलेज में पोशाक व नैपकीन के रुपये 12वीं कक्षा के छात्राओं को 30 नवंबर को दिये जायेंगे. यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने दी है़अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे जेवरात दुकान बंद कर जा रहा था घर पकरीबरावांधमौल थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement