हाटा में जल्द खुलेगा सहायक थाना एएसपी सुशील कुमार ने कहा, हाटा में सहायक थाना के लिए राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव भभुआ(सदर). चैनपुर प्रखंड अंतर्गत हाटा में जल्द ही सहायक थाना खोला जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सहायक थाना खोले जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष भेज दिया गया है. इसकी अनुमति मिलते ही हाटा स्थित पंचायत भवन जहां अभी अपराध नियंत्रण केंद्र बना हुआ है, वहां सहायक थाना खोल पुलिस बल के साथ अधिकारियों की तैनाती की जायेगी.एएसपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सहायक थाना के लिए हाटा, बढ़ौना, मेढ़, अमाव व रामगढ़ पंचायतों को रखा गया है. यहां की आबादी इस सहायक थाने से सहयोग लेगी. उन्होंने बताया कि गांवों की जनसंख्या, पांच वर्षों के अपराध आंकड़े व भूमि व क्षेत्रफल के आधार पर सहायक थाना बनाया जाता है. एक सहायक थाने में दो सब इंस्पेक्टर, दो अवर निरीक्षक, दो हवलदार व पुलिस बल की तैनाती की जाती है. उन्होंने बताया कि हाटा से पूर्व भभुआ प्रखंड के मनिहारी गांव में भी सहायक थाना खोलने का प्रस्ताव बना कर सरकार के पास भेजा गया था. सहायक थाना खोलने के लिए मनिहारी, रूप्पूर, डुमरैठ व रतवार पंचायत के क्षेत्रफल व आबादी की रूपरेखा तय की गयी थी. इन पंचायतों के अंदर 51 गांवों की आबादी आती है.
हाटा में जल्द खुलेगा सहायक थाना
हाटा में जल्द खुलेगा सहायक थाना एएसपी सुशील कुमार ने कहा, हाटा में सहायक थाना के लिए राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव भभुआ(सदर). चैनपुर प्रखंड अंतर्गत हाटा में जल्द ही सहायक थाना खोला जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सहायक थाना खोले जाने का प्रस्ताव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement