17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन करेगा आंदोलन

बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन करेगा आंदोलन बड़हिया स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांगरेल प्रशासन पर यात्रियों की मांगों को नजर अंदाज करने तथा उपेक्षा पूर्ण नीति अपनाने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, बड़हिया करोड़ों रुपये की वार्षिक आमदनी देने वाले बड़हिया रेलवे स्टेशन के यात्रियों की चिरलंबित मांगों को नजर अंदाज करने तथा रेल प्रशासन की उपेक्षा […]

बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन करेगा आंदोलन बड़हिया स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांगरेल प्रशासन पर यात्रियों की मांगों को नजर अंदाज करने तथा उपेक्षा पूर्ण नीति अपनाने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, बड़हिया करोड़ों रुपये की वार्षिक आमदनी देने वाले बड़हिया रेलवे स्टेशन के यात्रियों की चिरलंबित मांगों को नजर अंदाज करने तथा रेल प्रशासन की उपेक्षा पूर्ण नीति के खिलाफ बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन सहित कई स्वयं सेवी संगठन निर्णायक आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं. बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन के संयोजक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि वर्षो से बड़हिया स्टेशन के यात्रियों के साथ रेल प्रशासन ने उपेक्षा पूर्ण नीति अपना रखी है. जबकि टिकट के रूप में करोड़ों रुपये का राजस्व यहां के यात्री रेलवे को देते हैं. बताते चलें कि इस स्टेशन पर ठहरने वाली मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन की लंबाई के अनुपात में प्लेटफॉर्म की लंबाई आधे से भी कम है. इस कारण आरक्षित व अनारक्षित टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ट्रैक के किनारे चल कर ट्रेन पर चढ़ना व उतरना पड़ता है. इससे यात्रियों के ट्रेन की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. वर्षो से प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने को लेकर सांकेतिक धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन आदि विभाग को सौंपा गया, लेकिन रेलवे के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया और धरातल पर कार्य नहीं हो पाया है. इसके अलावे प्लेटफॉर्म पर शौचालय की भी कमी है. जिससे महिला यात्री को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है. पेयजल के लिए भी रेलवे के द्वारा कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. प्लेटफॉर्म पर स्थित एक भी चापानल चालू हालत में नहीं है. रेलवे द्वारा बनायी गयी पानी टंकी वर्षो से क्षतिग्रस्त रहने के कारण पानी का सप्लाई बंद है. विभाग द्वारा स्टेशन की छत पर प्लास्टिक का डिब्बा रख कर पानी सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है. प्लेटफॉर्म पर रोशनी, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे है. बारिश के दिनों में स्टेशन के छत से पानी टपकता है. ट्रेन के सेवा विस्तार एवं ठहराव की मांग के पति भी विभाग उदासीन बना हुआ है. मरम्मती के नाम पर रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए बनी मुख्य सड़क को भी बंद कर दिया है. स्थानीय स्वयंसेवी संगठन, किसान संगठन सहित अन्य संगठनों ने इस संबंध में कई बार रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के साथ ही केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग राज्य मंत्री सह बड़हिया निवासी गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंप कर सर्वे सड़क पर रेल पटरी के पास समपार बना कर या पुल बना कर इसे चालू करने की मांग की, लेकिन रेलवे प्रशासन उदासीन बना हुआ है. बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन के अलावे टाल विकास समिति, मथुरा प्रसाद नवीन चेतना समिति सहित अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने रेल प्रशासन द्वारा बड़हिया के यात्रियों और किसानों के प्रति सौतेले व्यवहार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष पर बल दिया है. संगठनों से जुड़े लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन करने पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि जनसंपर्क अभियान चला कर निर्णायक संघर्ष की पृष्ठ भूमि तैयार की जायेगी. इसके बाद उच्च एवं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से यात्रियों की सुविधा को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग होगी, ताकि यात्रियों के मौलिक अधिकार की रक्षा हो सके. यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग करने वालों में गणेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, विपिन कुमार, शेखर शर्मा, शशिकांत , रामानुज सिंह, मो मुस्ताक आलम, उत्तम दास, दिलीप मांझी, महेंद्र महतो आदि शामिल हैं.बोले स्टेशन अधीक्षक इस संबंध में बड़हिया रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसके झा ने बताया कि प्लेटफॉर्म विस्तार, शौचालय निर्माण सहित अन्य यात्री सुविधा के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है. तकनीकी कारणों से सतह पर कार्य नहीं पूरा किया जा सका है.यात्री सुविधा में जल्द बढ़ोतरी की जायेगी. मानक पूरा नहीं करने वाले लाभुक होगें लाभ से वंचित सूर्यगढ़ा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवार को खाद्य सुरक्षा प्रदान की जायेगी. वहीं मानक पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को लाभ से वंचित होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय पत्रांक 8136 दिनांक 27 दिसंबर 2013 के आलोक में राज्य के पात्र परिवारों को पहचान के लिए मानक मिला है. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा निम्न श्रेणी के परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के आलोक में पात्रता पूरा नहीं करने वाले परिवारों को श्रेणी में नहीं रखने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत मोटर चालित तिपहिया, चार पहिया वाहन चलाने वाले, मशीन चलित तीन या चार पहिया वाले कृषि उपकरण वाले, सराकारी सेवक के परिवार के सदस्य, सरकार में पंजीकृत गैर कृषि उद्योग चलाने वाले परिवार, दस हजार रुपये से अधिक मासिक कमाने वाले व्यक्ति के परिवार सदस्य, आयकर अदा करने वाले, व्यावसायिक टैक्स चुकाने वाले परिवार के सदस्य, सभी कमरों में पक्की दीवार, छत के साथ तीन से अधिक कमरे के मकान वाले परिवार, सिंचाई उपकरण के साथ ही कम से कम 2.5 एकड़ जमीन या अधिक सिंचित भूमि के मालिक, दो अथवा उससे अधिक फसल उत्पादन करने वाले पांच एकड़ से अधिक भूमि के जोत करने वाले, कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ ही 7.5 एकड़ से अधिक भूमि के जोत वाले व्यक्ति को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रखा जायेगा.मतदाता सूची बनाने का कार्य शुरूसूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी धरमवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत सचिव से विखंडन कार्य प्रारंभ कराया गया. इस दौरान मतदाता सूची को वार्ड वाइज तैयार किया जायेगा. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है, उसकी जांच कर उसे वार्ड वाइज व्यवस्थित किया जायेगा. इस कार्य को आगामी पांच दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बीडीओ ने बताया कि आठ दिसंबर को सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. 11 से 21 दिसंबर तक डेटा बेस की तैयारी एवं प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्ट वेयर में तैयार कर लिया जायेगा. वहीं 18 से 23 दिसंबर तक राज्य आयोग स्तर पर जांच की जायेगी. 28 दिसंबर से 11 जनवरी 2016 तक मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं 28 दिसंबर से 18 जनवरी 2016 तक प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण, 16 जनवरी को मतदाता सूची में नयी प्रविष्टियों पर आयोग का अनुमोदन और 25 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड स्तरीय निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जायेगा.स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान को लेकर निकाली प्रभात फेरीसूर्यगढ़ा. सोमवार को स्वच्छता अभियान को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुर भिड़हा, मध्य विद्यालय अमरपुर, मध्य विद्यालय ऋषि पहाड़पुर के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. क्षेत्र के गांव का भ्रमण करते हुए बच्चे स्वच्छता अभियान को लेकर बेटी दो उस घर में शौचालय हो जिस घर में, मां बहनों की इज्जत प्यारी बाहर शौच न जाये आदि का नारा लगा रहे थे. प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रखंडो ऑर्डिनेटर प्रणव कुमार ने किया. मौके पर पंचायत के मुखिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें