13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की मौजूदगी में लालापुर रेलवे बाउंड्री का काम शुरू

पुलिस की मौजूदगी में लालापुर रेलवे बाउंड्री का काम शुरू लालापुर के लोगों ने रोका था चहारदिवारी का काम कुदरा (कैमूर).लालापुर रेलवे गुमटी के पास रेलवे द्वारा करायी जा रही बाउंड्री का काम सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ. गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के बाद रेलवे द्वारा चहारदिवारी का कार्य शुरू […]

पुलिस की मौजूदगी में लालापुर रेलवे बाउंड्री का काम शुरू लालापुर के लोगों ने रोका था चहारदिवारी का काम कुदरा (कैमूर).लालापुर रेलवे गुमटी के पास रेलवे द्वारा करायी जा रही बाउंड्री का काम सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ. गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के बाद रेलवे द्वारा चहारदिवारी का कार्य शुरू कराया गया था. लेकिन, रेलवे लाइन पार करने के लिए दोनों तरफ बाउंड्री निर्माण का लोगों ने विरोध किया था. अधिकारियों ने जीआरपी, आरपीएफ व कुदरा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी थी. लोगों का विरोध देख कर सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ हुआ. बाउंड्री का काम करा रहे अधिकारी एसएन झा ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के बाद लोगों के आने जाने की सुविधा के लिए दोनों तरफ से सीढ़ियां बनायी गयी हैं. लोग सीढ़ियों का प्रयोग कर पुल से आते-जाते नहीं हैं. रेलवे ट्रैक पार कर ही आते-जाते हैं. लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से चहारदिवारी करायी जा रही है……………फोटो………………..6.पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में चहारदिवारी निर्माण शुरू ……………………………………डेढ़ माह से अमीन का पद रिक्त पुसौली (कैमूर). कुदरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में करीब डेढ़ माह से अमीन का पद रिक्त है. पद रिक्त होने के कारण भूमि मापी जैसे काम ठप पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, भूमि संबंधी निबटारे के लिए काफी संख्या में आवेदन पड़े हैं. अपनी-अपनी भूमि मापी को लेकर लोग अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. अंचल अधिकारी ने कहा कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें