7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली में जमे पानी की हुई निकासी

गली में जमे पानी की हुई निकासी चांद (कैमूर) प्रखंड के चौरी गांव की गली में जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है. गली तो पीसीसी बन गयी है, लेकिन पानी निकासी नहीं होने से काफी जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों के आग्रह पर पंचायत चौरी के मुखिया प्रतिनिधि मंगल खरवार ने पानी की […]

गली में जमे पानी की हुई निकासी चांद (कैमूर) प्रखंड के चौरी गांव की गली में जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है. गली तो पीसीसी बन गयी है, लेकिन पानी निकासी नहीं होने से काफी जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीणों के आग्रह पर पंचायत चौरी के मुखिया प्रतिनिधि मंगल खरवार ने पानी की निकासी करायी. इससे ग्रामीणों के अवागमन मे सुविधा हुई है. …………फोटो…………….10.जमे पानी को खुलवाते मुखिया अधार कार्ड बनवाने के लिए लगा रहे चक्कर चांद (कैमूर). प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग आधार कार्ड बनवानेे के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनने वाला कार्यालय करीब दस दिनों से बंद है, इससे लोग वापस लौट जा रहे हैं. प्रत्येक दिन काफी संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं. अभी तक अधार कार्ड वाला कार्यालय नहीं खुलने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनानेवाला व्यक्ति बिना सूचना के गायब है. इसकी सूचना कार्यालय को देे दी गयी है……………….फोटो………………..9 आधार कार्ड बनवाने केे इ्रतजार में बैठे लोग…………………………………….मुण्डेश्वरी धाम की दानपेटी के रुपये की शुरू हुई गिनतीभगवानपुर(कैमूर).मुंडेश्वरी धाम में रखी दानपेटी की राशि की गिनती प्रारंभ हो चुकी है.मुंडेश्वरी धार्मिक न्याय परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक दो लाख रुपये की गिनती हुई है. मंगलवार की सुबह गिनती फिर शुरू होगी. इस मौके पर वाल्मिकी पांडेय, रमेंद्र सिंह, अशोक सिंह व सुमारु पासी के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे. फोटो. 13. गिनती करते हुए लोग लाठी से पीट कर पैर तोड़ाभगवानपुर (कैमूर). क्षेत्र के भगवानपुर गांव के छोटन पांडेय(पंडा) अपने ही गांव के कहार को लाठी से मार कर पैर तोड़ दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि छोटन पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें