19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ :4:::: गांव में राशन कार्ड बांटने पर रोक

लीड के साथ :4:::: गांव में राशन कार्ड बांटने पर रोक पंडरिया के ग्रामीणों ने रोसे को बंधक बनाया, कार्ड जब्त की 23 गुम 15 में पंडरिया गांव के आक्रोशित ग्रामीण.23 गुम 16 में रोसे से राशन कार्ड लूटती महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलागुमला से 15 किमी दूर पंडरिया गांव में ग्रामीणों ने राशन कार्ड बांटने पर रोक […]

लीड के साथ :4:::: गांव में राशन कार्ड बांटने पर रोक पंडरिया के ग्रामीणों ने रोसे को बंधक बनाया, कार्ड जब्त की 23 गुम 15 में पंडरिया गांव के आक्रोशित ग्रामीण.23 गुम 16 में रोसे से राशन कार्ड लूटती महिलाएं.प्रतिनिधि, गुमलागुमला से 15 किमी दूर पंडरिया गांव में ग्रामीणों ने राशन कार्ड बांटने पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने कहा है कि जबतक 300 परिवार का राशन कार्ड नहीं बनता है. अधूरा कार्ड बांटने नहीं देंगे. सोमवार को राशन कार्ड बांटने रोजगार सेविका फुलेश्वरी देवी गांव गयी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. उसे घेर कर एक कुर्सी में बैठा कर रखा. वहीं रोसे से 122 राशन कार्ड छिन कर जब्त कर लिया. मौके पर ग्रामीणों ने फोन से एमओ राजेंद्र रविदास से बात की और पूरे गांव में कार्ड बांटने की मांग की. सभी लोगों को कार्ड नहीं बांटने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने व अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है. गांव की फुलेश्वरी देवी ने कहा कि सभी लोगों को कार्ड मिले, नहीं तो राशन कार्ड वितरण का बहिष्कार जारी रहेगा. नीलमणी देवी ने कहा कि मेरा कार्ड बना है. लेकिन सभी ग्रामीणों का कार्ड बनने के बाद ही मैं अपना कार्ड लूंगी. गांव के सिकंदर साहू, अजय साहू, प्रेम साहू, रामप्रसाद साहजू, विनोद खड़िया, कीर्तन साहू, सुभाष साहू, बिरसा उरांव, बंधन लोहरा, घांसी खड़िया व लल्लू साहू ने कहा कि प्रशासन गरीब लोगों के साथ अन्याय कर रही है. धनी संपन्न लोगों का राशन कार्ड बन गया है, लेकिन गरीब लोगों का कार्ड नहीं बना है. गांव में 300 लाभुक है. पर कार्ड 122 लाभुकों का ही बना है. रोजगार सेविका महेश्वरी कुमारी ने कहा कि मुझे 122 कार्ड बांटने के लिए दिया गया था. लेकिन जब गांव कार्ड बांटने आयी तो कम कार्ड बता कर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. एमओ राजेंद्र रविदास ने कहा कि किसी को बंधक बनाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. पंचायत चुनाव के बाद सभी लोगों का कार्ड बनवाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें