14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ फेस्टिवल में दिखायी प्रतिभा

यूथ फेस्टिवल में दिखायी प्रतिभानिर्मला कॉलेज में इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांची निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल की शुरुअात सोमवार को हुई़ छात्राओं ने आठ इवेंट में हिस्सा लिया़ कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई़ इसके बाद छात्रा डी उषा ने भरतनाट्यम नृत्य की […]

यूथ फेस्टिवल में दिखायी प्रतिभानिर्मला कॉलेज में इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांची निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल की शुरुअात सोमवार को हुई़ छात्राओं ने आठ इवेंट में हिस्सा लिया़ कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई़ इसके बाद छात्रा डी उषा ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी़ प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने छात्राओं के आत्मविश्वास बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की़ उन्हें विवेकानंद के उपदेशों के बारे में भी बताया़ मौके पर वाइस प्रिंसिपल सिस्टर शोभा, मीना वोहरा, डॉ शीला संयाल, सुनीता चितलांगिया, अनुपमा मानसी, डॉ एनडी एक्का, डॉ ज्योति प्रसाद, डॉ अंजना सिंह, डॉ रेणु सिन्हा, डॉ ज्योति पांडेय, डॉ सोनी परवीन, डॉ नीतू रानी, सिस्टर सुमन मौजूद थीं. सख्त कानून सामाजिक अपराध काे रोक सकता हैडिबेट प्रतियोगिता में सख्त कानून सामाजिक अपराध काे रोक सकता है विषय पर मणिका ने कहा कि अपराध समाज की सोच से पैदा होता है. कानून बदलने से समाज की सोच नहीं बदल सकती. गीतांजलि ने कहा कि अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए़ यह सजा का डर ही उन्हें अपराध करने से रोक सकता है़ पोस्टर मेकिंग में प्रतिमा ने आनेवाली पीढ़ी को 2020 तक क्या मिलेगा इसे अपनी पेंटिंग में दर्शाया. फेस्टिवल में क्लासिकल डांस में पांच, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में 12, कोलाज में 35, पोस्टर मेकिंग में 31, डिबेट हिंदी अंग्रेजी में 22, लाइट वोकल में 21, स्कीट में 74 प्रतिभागियाें ने भाग लिया़ ……………..आज होगा समापन इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल 2015 का समापन आज होगा़ इस दौरान माइम, रंगाली, ट्राइबल अौर फोक डांस प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें