पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपना-अपना पदभार संभाल लिया. लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ ही राज्य के पथ और भवन निर्माण मंत्री केरूप में पदभार ग्रहण किया. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केरूप में राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी आज अपना पदभार संभाल लिया.
तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे सचिवालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अफसरों के साथबैठककी. बैठक के बाद वे कुछ देर के लिएपत्रकारों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. लोगों ने काम करने के लिए मेंडेट दिया है, भोग लगाने के लिए नहीं. उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार काम करेगी और जनता का भरोसा टूटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए बिहार में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने की जरूरत है. गांव-गांव तक सड़कें बनाई जाएंगी. इसके साथ ही खराब सड़कोंकी मरम्मत करायी जाएंगी.