14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी संस्कृति

आरा : भव्य मां काली मंदिर ट्रस्ट, बखोरापुर द्वारा 29 नवंबर को मां काली मंदिर परिसर बखोरापुर में बुजुर्ग सम्मान समारोह एव पवित्र पुत्र श्रवण कुमार सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें ट्रस्ट के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग […]

आरा : भव्य मां काली मंदिर ट्रस्ट, बखोरापुर द्वारा 29 नवंबर को मां काली मंदिर परिसर बखोरापुर में बुजुर्ग सम्मान समारोह एव पवित्र पुत्र श्रवण कुमार सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातें ट्रस्ट के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अपने परिवार के बुजूर्गो का सम्मान नहीं कर रहे है. जो कहीं से भी सही नहीं है.

हमे अपने माता-पिता के साथ-साथ बुजुर्गों का सम्मान करना होगा यहीं हमारी संस्कृति है. हमे अपने संस्कृति का हर हाल में पालन करना चाहिए. वहीं कुछ लोग ऐसे है जो बड़े या छोटे पद पर रहते हुए भी अपने माता पिता सम्मान करते है. ऐसे ही लोग का सम्मान स्थापित करने का पवित्र बीड़ा जय मां काली बखोरापुर वाली ने उठाया है.

उनके आशीर्वाद सुझाव, संस्कार, व्यवहार, अनुशासन एवं बेहतर परिवार संचालन के अनुभव की आवश्यकता नव युवकों एवं नवयुवतियों को है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जल्द ही मंदिर परिसर में वृद्धाश्रम का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 20 कमरे होंगे. एक कमरे में दो व्यक्ति रहेंगे, जिन्हें समूचित सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बुजूर्ग सम्मान समारोह एवं श्रवण कुमार सम्मान समारोह को लेकर सूची तैयार कर ली गयी है.

बुजूर्ग सम्मान समारोह में लगभग 300 एवं श्रवण कुमार सम्मान समारोह में 21 लोगों का चयन किया गया है. प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी, मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा, श्रवण कुमार शर्मा, रविशंकर सिंह, अशोक कुमार सिंह, कंचन सिंह, इंजीनियर निर्मल सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें