बिहारशरीफ/परबलपुर : एनएच 110 के बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर मई ग्राम स्थित सड़क पर रविवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 11 वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गयी.
Advertisement
अज्ञात वाहन ने बच्चे को कुचला, मौत
बिहारशरीफ/परबलपुर : एनएच 110 के बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर मई ग्राम स्थित सड़क पर रविवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 11 वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गयी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर ग्रामीणों […]
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से सड़क को जाम कर दिया और फिर सड़क पर बच्चे की लाश रख कर घंटों प्रदर्शन किया. परिजनों ने प्रशासन से चार लाख रुपये मुआवजा एवं सड़क पर अवरोधक लगाने की मांग कर रहे थे.
घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस वहां पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया. जाम की वजह से सड़क के दोनों तरह लंबी जाम लग गयी. इस दौरान एकंगरसराय, औंगारी व बेन थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी.
करीब पांच घंटे के बाद थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद व मई पंचायत की मुखिया रीता देवी के पहल पर जाम को मुक्त कराया. मृतक के परिजन को बीडीओ द्वारा दस हजार की मुआवजा व मुख्यिाया द्वारा दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुप्ये घटना स्थल पर दिया गया.
मृतक विनोद वर्मा का पुत्र राहुल कुमार माधोपुर, चंडी का रहने वाला था और वह अपने मामा कृष्णा वर्मा के यहां छठ व्रत के मौके पर आया हुआ था. घटना के बाद मृतक की मां का बुरा हाल है. ग्रामीण भी इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते देखे गये. पुलिस द्वारा इस संबंध में एक कांड अंकित किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आये दिन ऐसी घटना होते रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement